Monday 7 April 2014

कृषि मंत्री नागेन्द्र सिंह के क्रियाकलाप पर लोगों की ऊंगली उठनी शुरू




दरभंगा। जब पीड़ित किसान बगल वाले किसान के खेत में लहराती और इठलाती गेहूं की बाली देखते हैं, तो उनके दिल में पीड़ा उत्पन्न हो जाता है। सुशासन सरकार को अनापसनाप बोलने लगते हैं। भला सरकार किसानों को पुष्ठ बीज भी उत्पन्न नहीं करवा पाती हैं। 

जब कोई सीमांत किसान प्रखंड कृषि पदाधिकारी से मिलते हैं। तो मिलने वालों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुझाव देते हैं कि आपलोग अव्वल प्रखंड कृषि सलाहकार मिलकर समस्याओं को रखे। एक अधिकारी के द्वारा दूसरे अधिकारी के पास भेज दिया जा रहा है।

दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के पंचायत चंदनपट्टी के गांव होरलपट्टी में प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा संचालित ग्राम ईकाई के अध्यक्ष सोमन बैठा और भूमि अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष विजय बैठा को ग्रामीण महिलाएं और पुरूषों ने बातचीत के दरम्यान खुलासा किया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त गेहंू के बीज फलदायक नहीं रहा। इसके कारण चालू साल में लोगों को दो जून की रोटी जुगाड़ करने में दिक्कत हो जाएगी। वहीं श्री विधि बीज के ऊपर भी सवालिया निशान लग गया है। सभी किसान श्री विधि बीज का प्रयोग किया था। 

ग्राम ईकाई के अध्यक्ष सोमन बैठा ने कहा कि मासिक बैठक हेतु सदस्यों से बातचीत करके आप लोगों को सूचित कर देंगे। आगे सोमन बैठा ने कहा कि हमारे ग्राम में एक जठिल समस्या आ गयी है। जो सरकार ने किसानों को गेहूं का बीज दिया। खेती करने के बास्ते जिसका नाम है श्री विधि बीज । इस बीज से किसानों को खेती करने से निराशा ही होना पड़ा। क्योंकि किसानों के हाथ से खेत में बीज जन्मता ही नहीं है। और बीज से गेहूं जन्म लिया ही नहीं। इससे लोगों में भारी आक्रोश है। इसको लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, हायाघाट से शिकायत करने का मन 5.3.2014 को बनाया। 
ग्राम होरलपट्टी के निवासी और ग्राम ईकाई के अध्यक्ष सोमन बैठा ने 10.3.2014 को प्रखंड मुख्यालय हायाघाट गए। वहां के प्रखंड कृषि पदाधिकारी से मिलकर बातचीत किए। उनको बताया गया कि श्री विधि गेहूं का बीज फेल हो गया है। गेहूं पैदा ही नहीं हुआ। इतना सुनने के बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि आप प्रखंड कृषि सलाहकार से मिले। वही बेहतर ढंग से सलाह देंगे। इस बीच प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रखंड समन्वयक वषिष्ठ कुमार सिंह ने कहा इस जठिल मामले को आगे बढ़ाकर बीडीओ के पास लिखित आवेदन अग्रसारित कर दिया गया है। इस तरह श्री विधि बीज पर से लोगों का भरोसा उठ गया है। सुशासन सरकार के कृषि मंत्री नागेन्द्र सिंह के क्रियाकलाप पर लोगों की ऊंगली उठनी शुरू हो गयी है।

आलोक कुमार


No comments: