Friday, 1 January 2016

ईसाई समुदाय को रूलाकर चला 2015


शोक में डूबे परिवार
पटना।जाने-माने-पहचाने फादर दीपक, सिस्टर अल्फंसा, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल साह, कुर्जी पल्ली के पूर्व सचिव पीटर डी अगस्टीन, कुर्जी पल्ली के सबसे पुराने ईसाई परिवार के सदस्य जोसेफ डी अगस्टीन आदि छोड़कर चले गए।

भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता राजन साह कहते हैं कि मेरे पिताजी अनिल साह के प्रेरणामयी सलाह के बाद बीजेपी में शामिल हुए। अबतक ईसाई समुदाय को कांग्रेसी समर्थक ही समझा जाता था। उनका कहना है कि पिताश्री के निधन की खबर सुनते ही बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी और दीघा विधान सभा के माननीय विधायक संजीव चौरसिया घर जाकर पिताश्री को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किए। कोई घंटेभर कुर्जी स्थित आवास पर रहे। भारी संख्या में क्रिश्चियन समुदाय ने शोक व्यक्त किया।इन लोगों की मौत से ईसाई समुदाय को सदमा लगा है।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: