Tuesday 22 March 2022

एनएच 727 के किनारे स्थित अमवा मन अनमोल प्राकृतिक जलाशय है

बेतिया.पश्चिम चंपारण के प्रवेश द्वार पर स्थित है अमवा मन पर्यटन स्थल.बेतिया शहर से लगभग 21-22 किलोमीटर की दूरी पर है.एनएच 727 के किनारे स्थित अमवा मन अनमोल प्राकृतिक जलाशय है. इसे जिला प्रशासन हॉट स्पॉट के रूप में विकसित कर रहा है.यहां पर्यटन विकास को ऐसा रूप दिया जा रहा है, ताकि इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके.

एनएच 727 के सटे जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार स्थित अमवा मन (झील) पर्यटन स्पॉट के रूप में विकसित हो रहा है. यहां पर्यटक केज कल्चर में रंग-बिरंगी मछलियां देख सकेंगे. केज कल्चर से मछली पालन को भी बढ़ावा देने की योजना है. वैसे, आरंभ में केज कल्चर का मॉडल पर्यटकों के लिए ही विकसित किया जाएगा. जिलाधिकारी कुंदन कुमार स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. केज कल्चर में एक ही जगह ऑर्नामेंटल मछलियां रखी जाएंगी, ताकि पर्यटक जब चाहे इसे देख सकेंगे.

अमवा मन 400 एकड़ में फैली एक खूबसूरत व मनोरम प्राकृतिक झील है. इसे विकसित करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर विस्तृत कार्ययोजना पर काम शुरू किया गया है. इसे ऐतिहासिक, जैविक व भौगोलिक लुक देने का प्रयास किया जा रहा है. थिमैटिक पार्क का निर्माण भी होना है. पर्यटकों के लिए वोटिंग की सुविधा भी होगी. बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क बनाया जाएगा. झील के चारों ओर वाकिग स्लॉट का भी निर्माण कराया जा रहा है ताकि पर्यटक घूमते हुए यहां की सुंदरता का अवलोकन कर सकें.

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि जिले के प्रवेश द्वार अमवा मन में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में, आज ऐतिहासिक दिवस है. अमवा मन (झील) जिले के प्रवेश द्वार पर अवस्थित एक बहुत ही खूबसूरत एवं मनोरम प्राकृतिक जलाशय है. अमवा मन की नैसर्गिक छटा अत्यंत ही निराली है. अमवा मन अब शीघ्र ही पर्यटन स्थल, एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स के रूप में भी जाना जायेगा. अमवा मन टूरिस्ट स्पॉट आगंतुकों को वेस्ट चम्पारण जिला में स्वागत करेगा. जिलाधिकारी अमवा मन में मोटर बोट, कीओस्क, सोफा राईड आदि वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के ट्रायल के अवसर पर बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि आज मोटर बोट,क्याक, टॉय राइड आदि वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का ट्रायल किया जा रहा है.शीघ्र ही गोवा और दुबई की तरह अमवा मन में भी वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स की सभी सुविधा उपलब्ध होगी. यहाँ आने वाले पर्यटक वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि अमवा मन आने वाले पर्यटक शीघ्र ही पैरासेलिंग का आनंद ले पाएंगे. साथ ही पैडल बोट,  बनाना राइड, जेट स्की, जॉर्बिंग रोलर, कनू, ट्री हाउस, फ्लोटिंग प्रोमेनेड आदि का भी लुत्फ उठा सकेंगे.
उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर कैंटीन, शुद्ध पेयजल, मॉड्यूलर शौचालय, प्रीफैब चेंजिंग रूम, पार्किंग, टिकट काउंटर, हाउस कीपिंग आदि की होगी समुचित व्यवस्था कराई जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि अमवा मन में पर्यटन की अपार संभावनाएं है. साथ ही पर्यटन के विकास के साथ-साथ स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को बहुत जल्द ही अमवा मन (झील) की नैसर्गिक छटा का सुखद अनुभव हो, अन्य एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स का आनंद मिले, इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है.इस मौके पर जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, एसडीएम और अन्य पदाधिकारियों ने भी  बोट राइडिंग भी किया.

अमवा मन पर्यटन स्थल पर विशेष व्यवस्था होगी

अमवा मन के अलावा एक निश्चित क्षेत्र में चंपारण हाट लगाने पर भी काम किया जाएगा. चंपारण हाट में यहां की विशेष पहचान वाले मर्चा चुड़ा, बासमती चावव, आनंदी का भूजा, जोजिगया की वेली आदि प्रमुखता से रखे जाएंगे. दूसरी ओर यहां विलेज टूरिज्म के कंसेप्ट को जीवंत करने की कोशिश की जा रही है.जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने अधिकारियों के साथ विमर्श किया. उन्होंने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जरूरत है इसे विकसित करने की. इसमें अमवा मन बेहतर टूरिज्म स्पॉट के रूप में उभर कर आएगा. इसके लिए

एक कार्ययोजना के तहत काम किया जा रहा है. ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल
सके. इस काम के लिए वरीय उप समाहर्ता के स्तर के अधिकारी को लगाया गया है. अमवा मन पहले मत्स्य उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था लेकिन अब शीघ्र ही यह पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाएगा. डेवलप होने के उपरांत अमवा मन टूरिस्ट स्पॉट आगंतुकों को वेस्ट चम्पारण जिला में स्वागत करेगा.अमवा मन (झील) में एक बेहतरीन व्यू प्वाइंट, जेटी, हाउस बोट, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, म्यूजिकल लाइट फाउंटेन, लेजर गेटवे, कैनोपी वॉक, मॉर्डन चिल्ड्रेन साइंस पार्क की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। शॉप इम्पोरियम, ट्री हाउस, गजीबो, वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स, जिप लाइन, एडवेंचर वॉक, कैटवॉक सहित मॉड्यूलर शौचालय, शुद्ध पेयजल, पार्किंग, टिकट काउंटर आदि की व्यवस्था शीघ्र प्रारंभ की जानी है. इसके अलावा स्कूली बच्चों की शिक्षा के लिए कई तरह की प्राकृतिक आकृतियों को उकेरा जाएगा. अमवा मन में मोटर बोट, क्याक टॉय राइड, बनाना राईड  आदि वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का हुआ ट्रायल.बिहार का पहला पैरासेलिंग स्पॉट का शीघ्र मिलेगी सौगात, अमवा मन आने वाले पर्यटक शीघ्र ले सकेंगे पैरासेलिंग का आनंद.गोवा की तरह अमवा मन में भी उपलब्ध होगी वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स की सुविधा.बनाना राइड, जेट स्की, जॉर्बिंग रोलर, कनू, ट्री हाउस, फ्लोटिंग प्रोमेनेड आदि की भी मिलेगी सुविधा.कैंटीन, शुद्ध पेयजल, मॉड्यूलर शौचालय, प्रीफैब चेंजिंग रूम, पार्किंग, टिकट काउंटर, हाउस किपिंग आदि की होगी समुचित व्यवस्था.

आलोक कुमार
 

No comments: