Wednesday, 19 April 2023

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बेतिया की 18 माह की बिटिया को आज मिली ममता की छांव

 विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बेतिया की 18 माह की बिटिया को आज मिली ममता की छांव

कनाडा की डॉ0 प्रेवाल ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बिटिया को लिया गोद


बेतिया. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बेतिया की 18 माह की बिटिया को आज ममता की छाँव मिली. अब उसका भरण-पोषण और बेहतर तरीके से हो सकेगा तथा उसका भविष्य बेहतरीन हो सकेगा.

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्री अभय कुमार की उपस्थिति में कनाडा की एक महिला डॉ0  हरदीप कौर प्रेवाल द्वारा सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्ची को गोद लिया गया.   

श्रीमती प्रेवाल बच्ची को पाकर बेहद खुश दिखी और भावुक होकर बोली कि पश्चिमी चम्पारण, बेतिया में बिटिया को पाकर वे काफी प्रसन्न हैं.उन्होंने कहा कि वे इस बच्ची का पालन-पोषण अच्छे तरीके से करेंगी और इसका भविष्य बेहतर बनाएंगी.

   जिलाधिकारी ने डॉ0 प्रेवाल से कहा कि बच्ची का अच्छे तरीके से ध्यान रखिएगा और इसका भविष्य उज्जवल बनाएं. उन्होंने डॉ0 प्रेवाल तथा बच्ची के उत्तम स्वास्थ्य और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.


आलोक कुमार


No comments: