*शिक्षक और शिक्षक अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन करेगी कांग्रेस
* मुख्यमंत्री से मिलेंगे प्रदेश अध्यक्ष
पटना.बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर समर्थन मांगा है. संघ ने एक मांग पत्र के जरिए अनुरोध किया है कि नई शिक्षक नियमावली को फिलहाल शिथिल किया जाए. इसी के साथ पहले से नियोजित और कार्यरत शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी बनाया जाए.
संघ के नेताओं ने टेट-एसटेट पास सभी अभ्यर्थियों को आयोग की परीक्षा से अलग कर राज्य कर्मी के तहत बहाल करने की मांग की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने आश्वासन दिया कि वो शिक्षकों के मसले पर मुख्यमंत्री से मिलेंगे. डॉ सिंह ने कहा कि वो खुद एक शिक्षक हैं और शिक्षकों का महत्व और उनकी परेशानियों को जानते हैं.
उन्होंने ने कहा कि पहले से कई तरह की परीक्षाएं पास कर शिक्षक बने लोगों को बार-बार परीक्षा में बैठाना उचित नहीं है. प्रतिनिधिमंडल में संघ के राज्य कोषाध्यक्ष प्रवीण, संघ के मुखपत्र प्राच्य प्रभा के संपादक विजय कुमार सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कुमार समेत संघ के पटना इकाई के सचिव जितेंद्र कुमार शामिल थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment