Wednesday, 30 December 2015

स्व0 रघुनाथ दास की विधवा अनरवा देवी को पेंशन नहीं


वह रकम के अभाव में अन्त्योदय अन्न योजना से लाभ नहीं उठा पाती 

पटना। पटना सदर प्रखंड के उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत के गंग स्थली में रहती हैं अनरवा देवी। जो कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल के सामने झोपड़ी बनाकर 12 साल से रहती हैं। अनरवा देवी और रघुनाथ दास के बीच शादी हुई थी। दोनों के सहयोग से तीन बच्चे हुए। सुलो दास, शंकर दास और सकिन्द्र दास है। रद्दी कागज आदि का कार्य करते हैं। 

अनरवा देवी कहती हैं कि उनके पतिदेव रघुनाथ दास की मृत्यु किडनी खराब हो जाने के कारण हो गयी। वह मैट्रिक उर्त्तीण था। उसका इलाज गरीबी और लाचारी के कारण नहीं हो सका। मृत्यु के 12 साल बीत गयी है। 8 साल से विधवा पेंशन की मांग को लेकर आवेदन पत्र दे रही हूं। जब उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत के मुखिया रंजीत सिंह थे। पूर्व मुखिया रंजीत सिंह की हत्या कर दी गयी। उसके बाद पूर्व मुखिया के अनुज सुधीर कुमार सिंह मुखिया बने हैं। दो बार विजयी हुए है। इसके साथ पंचायत समिति के सदस्य उमाशंकर आर्या को भी आवेदन दिया। तीनों के पास आवेदन देकर थक गयी हैं। मगर पेंशन प्राप्त नहीं हो सकता। अब विधवा और बुजुर्ग हो जाने से पेंशन के हकदार हो गए हैं। 

अपनी थैली में अन्त्योदय अन्न योजना के कूपन दिखाती है। अब भी नवम्बर और दिसम्बर 15 का कूपन रखी हैं। कहती हैं कि पैसा के अभाव में अन्न नहीं उठा पायी है। वर्ष 2016 का भी कूपन है। जो जून 2016 तक का है। वह कहती हैं कि अब खाता में ही पैसा आ जाएगा। कुर्जी में स्थित दुकान से राशन उठाती हैं। हर महीने राशन नहीं मिलता है। खाता क्रमांक 111/1025 है। ए0ए04 है। अन्त्योदय अन्न योजना कूपन नम्बर 2 नम्बर 02623030086095 है। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।


No comments: