Wednesday, 30 December 2015

आखिर कौन कानूनी कार्रवाई करेगा?


इंडिया के लोगों को खाने वाले बिस्कुट को भारत के लोग खाने को विवश

पटना। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। जो एक्सपाइरी डेथ हो जाने के बाद मुसहरी के पास बिस्कुट फेंक देते है। बिस्कुट को देखकर मुसहरी के लोग टूट पड़े। बाल-बच्चों के साथ सयाने भी चाव से बिस्कुट खाते रहे। जब मन भर गया तो सुअरों के सामने कर दिए। 
यह हाल पटना सदर प्रखंड के उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत के एल.सी.टी.घाट का है। कोई कम्पनी वाले भारी संख्या में बिस्कुट फेंक दिए थे। बिस्कुट जून 2015 में एक्सप्राइरी हो गयी थी। एल.सी.टी.घाट के सामने निर्मित पुल के पास फेंक दिए। 7 माह पूर्व एक्सप्राइरी बिस्कुट को उठाकर मुसहर समुदाय के लोग मुसहरी में गए। इसके बाद बाल-बच्चों के साथ मिलकर स्वाद चखे। जो बच गया था वह गाय माता खाने लगी। कायदे से होना था कि कम्पनी वाले बिस्कुट को गड्ढा खोंदकर गाड़ देना चाहिए। ऐसा करने से इंसान और जानवर खाने को बाध्य नहीं होते।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा, दीघा घाट,पटना। 





No comments: