आज यहां और कल वहां की स्थिति बिन्द टोली में |
नूतन वर्ष मनाने आने वाले देंगे पीड़ा
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ध्यान देंगे
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ध्यान देंगे
पटना। बिन्द टोली के लोगों पर लटकती रही 2015 में तलवार। दीघा बिन्द टोली के लोगों को एप्रोच रोड निर्माण करने के नाम पर हटाया जा रहा है। प्रशासन का सिर दर्द बना हुआ है। जो 2016 में भी जारी रहेगा। बिन्द जाति के लोगों का नेतृत्व करने वाले यदु महतो का कहना है कि प्रशासन द्वारा कुर्जी दियारा क्षेत्र में बसाया जा रहा है। वहां पर जाकर स्थिति का जायजा लिए। मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में सरकार विफल है। सरकार चाहती है कि किसी तरह से लोगों को बसा दें। यह होने नहीं देंगे। हमलोगों की मांग है कि जिस जमीन को दी जारी है। वहां पर 8 फीट की मिट्टी भराई हो। एक घर,एक बरामदा और एक शौचालय निर्माण कर मकान दिया जाए। आवाजाही करने के लिए पुल का निर्माण हो। रोजगार करने की व्यवस्था हो। स्कूल और आंगनबाड़ी खोला जाए।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment