सद्भावना और भाईचारा का पैगाम देने वालों पर पुष्प वर्षा
शहर के लोगों में शांति एवं सद्भाव के माहौल को कायम रखने के उद्देश्य से आज बिहारशरीफ शहर में जिला प्रशासन के नेतृत्व में ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, शहर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं मीडिया के लोगों द्वारा सद्भावना मार्च निकाली गई.
सद्भावना मार्च आलमगंज बड़ी पोस्ट आफिस से निकलकर शहर के धनेश्वर घाट-पुलपर- बिचली खंदक रोड-खंदक चौक-बारादरी-नई सराय चौक होते हुए अम्बेदकर चौक में आकर संपन्न हुआ .
सद्भावना मार्च में ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव,विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, एसपी श्री अशोक मिश्रा के अलावे वार्ड पार्षदों, मीडिया कर्मियों व शहरवासियों ने हिस्सा लेकर शांति एवं सद्भाव के माहौल को कायम रखने की लोगों से अपील की.
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने बताया कि स्थानीय व्यावसायिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर अपराह्न 3 बजे तक दुकानों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गई है. इसी तरह शहर के हालात ठीक रहे तो जिस तरह से सामान्य दिनों में दुकानें खुलती थी उसी तरह पुनः खुलेगी . उन्होंने सभी लोगों को किसी भी तरह के अफवाहों से बचने को कहा तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.
आज सद्भावना मार्च में शहर वासियों ने भी शांति, सद्भाव एवं भाईचारा के पैगाम के साथ जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर अपना आभार प्रकट किया.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment