Thursday, 31 December 2015

और पूर्व मध्य रेलवे ने गंगा सेतु से रेल परिचालन करवाने में अक्षम साबित


2015 में ‘नो’ और 2016 में ‘यस’ साबित हो सकता है
पटना। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने जरूर ही पाटलिपुत्र स्टेशन को चालू करने में सफल हो गए। मगर गंगा सेतु से रेल परिचालन करवाने में अक्षम साबित हुए। अपनी अक्षमता छुपाने में बिन्द टोली का सहारा ले रहे हैं। बिन्द टोली में एप्रोच रोड निर्माण करना है। हाल यह है कि गंगा सेतु को रेल परिचालन करने लायक बनाया ही नहीं जा सका है। पाटलिपुत्र स्टेशन से गंगा पार के गाड़ी परिचालन की तैयारी जोरों पर है। हालांकि कई खामिया उजागर हुआ है। इसको दूर करने का आदेश सीआरएस पीके आचार्य ने दिया है। मिट्टी की परख की गयी। मैन लाइन में ही दो नट और बोल्ट नहीं लगाया गया है। इस पर सीएमआर भड़क गए और डीआरएम आरके झा को बुलाकर लोगों को निलम्बित कर देने का परामर्श दे डाला। इसके आलोक में जमकर खामिया दूर करने में अधिकारी लगे हैं। मजदूरों से लेकर अधिकारियों तक सर्दी में पसीना बहा रहे हैं।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना। 


No comments: