Wednesday, 6 January 2016

अपराजित 1009 रन कर डाला प्रणव धनवड़े

मुम्बई।क्रिकेट में कहा जाता है कि बच्चों का खेल नहीं है रन बनाना। एमसीए द्वारा आयोजित एचटी भंडारी ट्रॉफी में खेलते 15 साल का बच्चा प्रणव धनवड़े ने कर दिखाया। अपराजित 1009 रन कर डाला। 1899 में इंग्लैंड के अपराजित 628 रन जेम्स कोलिंस ने बनाया था। इस रिकॉड को प्रणव ने 117 साल के बाद ध्वस्त कर दिया। यह कारनामा ऑटो रिक्शा चालक प्रशांत के पुत्र प्रणव धनवड़े ने कर दिखाया।
आलोक कुमार

No comments: