Sunday, 24 January 2016

प्रिंस नरूला बिग बॉस डबल ट्रबल के विजेता बने


नई दिल्ली। दो रियलिटी शो जीतकर आया था पंजाब के पुत्र प्रिंस नरूला। प्रिंस को कोई पंसद ही नहीं करते थे। काफी मशक्कत करने के बाद ही विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9 में शामिल हो सका। आखिरकार शुरू से अंत तक बिग बॉस में उन्नीस वालों के सामने बीस बनते आगे बढ़ते चले गय। विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9 के विजेता बनकर रियलिटी शो जीतने की हैट्रिक लगाई। सूत्रों ने बताया कि सभी विपरीत परिस्थितियों से लडते हुए और आलोचनाओं का सामना करते हुए
प्रिंस नरूला बिग बॉस डबल ट्रबल के विजेता बने।  


प्रिंस नरूला ने अपना कैरियर मॉडलिंग से शुरू किया था और इसके बाद एमटीवी रोडीज के 12वें संस्करण और एमटीवी स्पलिटविला का आठवां संस्करण जीतने के बाद वह लोकप्रिय हो गये। इन दो रियलिटी शो जीतने के बाद बिग बॉस 9 जीतकर उन्होंने हैट्रिक लगाई। प्रिया का शुभचिंतक ऋषभ सिन्हा रनर अप रहे और दूसरी रनर ईरानी सुंदरी अप मंडाना करीमी रही। प्रिंस ने शो के दौरान काफी आक्रामक रूख अपनाया लेकिन इसके बाद भी वह दर्शकों के पसंदीदा बने रहे।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: