अब सातों बहिनिया विस्थापित हो रही हैं
इसके पहले देवी मंदिर के सामने आराधना में मग्न |
पटना।गंगा और सोन नदी के किनारे बिन्द जाति के लोग रहते थे। 100 साल के दौरान अव्वल दीघा ग्राम पंचायत,नकटा दियारा ग्राम पंचायत और अब उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत में रहने जा रहे हैं। हालांकि पटना नगर निगम क्षेत्र होने वाला है। बिन्द टोली की महिला भक्तगण देवी मंदिर के सामने खड़ी हैं और सातों बहिनिया से गुहार लगा रही हैं कि कल जैसे रखेंगे थे उसी तरह हमेंशा रखे। आने वाले खतरे से मुक्त कर दें। विकास के डगर पर अग्रसर कर दें। समाज के मुख्यधारा में शामिल कर दें। ऐरो-गेरा को उठाया हैं हमलोगों को लिफ्ट करा दें।
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment