Friday, 22 January 2016

पहले खुद ही विस्थापित हो गये



अब सातों बहिनिया विस्थापित हो रही हैं


इसके पहले देवी मंदिर के सामने आराधना में मग्न
पटना।गंगा और सोन नदी के किनारे बिन्द जाति के लोग रहते थे। 100 साल के दौरान अव्वल दीघा ग्राम पंचायत,नकटा दियारा ग्राम पंचायत और अब उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत में रहने जा रहे हैं। हालांकि पटना नगर निगम क्षेत्र होने वाला है। बिन्द टोली की महिला भक्तगण देवी मंदिर के सामने खड़ी हैं और सातों बहिनिया से गुहार लगा रही हैं कि कल जैसे रखेंगे थे उसी तरह हमेंशा रखे। आने वाले खतरे से मुक्त कर दें। विकास के डगर पर अग्रसर कर दें। समाज के मुख्यधारा में शामिल कर दें। ऐरो-गेरा को उठाया हैं हमलोगों को लिफ्ट करा दें।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: