उल्लेखनीय है कि 2 से 9 अप्रैल के बीच ये सभी 13 सांसद अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. कार्यकाल पूरा करने वाले सांसदों में असम से रानी राना और निपुन बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से ए के एंटनी, सोमाप्रसाद के और एम वी शेयम्स कुमार, नगालैंड से के जी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह ढिल्लों शामिल हैं.
बता दें कि राज्यसभा में हर दूसरे साल चुनाव होता है. इसके लिए राज्य के विधायक हर दो साल में 6 साल के लिए एक राज्यसभा सांसद का चुनाव करते हैं. उल्लेखनीय है कि राज्यसभा का विघटन नहीं होता. लेकिन इसके एक तिहाई सदस्य हर दूसरे साल सेवानिवृ्त्त होते हैं. इसके अलावा इस्तीफे, निधन या अन्य किसी कारण से जो राज्यसभा सीट खाली होती है, उसके लिए उपचुनाव होता है.
इस चुनाव में बीजेपी की राज्य सभा में शतक पूरा होने की हसरत भी पूरी हो सकती है. दरअसल राज्य सभा में अभी बीजेपी (BJP) के 97 सदस्य हैं. असम में बीजेपी की बहुमत वाली सरकार है इसलिए इस बार के राज्य सभा चुनावों में बीजेपी को असम, त्रिपुरा और हिमाचल से तीन सीटें मिल सकती है. इस तरह राज्य सभा में उसके सदस्यों का सैकड़ा पूरा हो सकता है.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment