Saturday, 19 March 2022

अनिरूद्ध पुलिस के हाथों मारा गया ?

बेतिया.पश्चिम चम्पारण में है बलथर थाना. जिला प्रशासन के द्वारा डीजे बजाने पर रोक लगा दी गयी है. इस तरह की रोक के बावजूद भी डीजेवाले ड्राइवर अनिरूद्ध यादव नहीं माना. तभी सिकटा बीडीओ और पुलिस ने डीजे नहीं बजाने की बात कही और डीजे बजाने वाले युवक को थाने ले गई.डीजे बजाने के आरोप में बलथर थाना पुलिस ने अनिरूद्ध यादव को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. बलथर थाने में डीजेवाले ड्राइवर अनिरूद्ध यादव की मौत हो गयी. फिर क्या था लोग आक्रोशित हो उठे.लोगों का कहना है कि अनिरूद्ध पुलिस के हाथों मारा गया है.

आज शनिवार को बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया के बलथर थाना के आर्यानगर गांव में डीजे के साथ गिरफ्तार युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गयी है. मृतक की पहचान आर्यानगर निवासी स्वर्ग रामबालक यादव के पुत्र अनिरुद्ध यादव (40) के रूप में की गई है. आरोप है कि डीजेवाले ड्राइवर की पुलिस पिटाई से मौत हुई है. इसके बाद लोगों का आक्रोश फूंट पड़ा है. आक्रोश इतना उग्र रहा कि लोगों ने थाना फूंक दिया, पुलिस को अपनी रक्षा के लिए फायरिंग करना पड़ा. हालात बेहद तनाव पूर्ण बने हुए हैं. आक्रोशित ग्रामीणों के सामने पुरषोत्तमपुर व गोपालपुर पुलिस जान बचा कर भाग गयी है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेतिया के बलथर थाने की पुलिस ने आज होली के दिन डीजे की गाड़ी चलाने वाले मृतक अनिरुद्ध यादव को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने से पहले पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई की. आरोप है कि पुलिस पुलिस की पिटाई से अनिरुद्ध की मौत हो गयी. पुलिस की हिरासत में युवक की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया-मैनांटांड पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे युवक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्रामीणों ने बताया कि होली के अवसर पर शनिवार की दोपहर आर्यानगर में कुछ युवक डीजे बजा रहे थे. इसी दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मीरा शर्मा, सीओ मनीष कुमार पहुंचे और डीजे को जब्त कर थाना भेजवा दिए. लोगों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों उक्त युवक की पिटाई की. पिटाई के कारण अनरूद्ध यादव की मौत हो गई.दोपहर पुलिस ने एक व्यक्ति को गश्ती के दौरान डीजे बजाने पर थाने ले आई. पुलिस कस्टडी में ही युवक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को बट से पीटा, इसकी वजह से उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने बलथर थाना घेर लिया.

वहीं घटनास्थल पर लगभग आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बेतिया एसपी, एसडीपीओ नरकटियागंज, एसडीपीओ बेतिया समेत आधा दर्जन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रखा है.


No comments: