सीतामढ़ी. सम्पूर्ण जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में प्रेम एवं भाईचारे के साथ होली पर्व मनाई जा रही है. सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद हैं. डीएम सुनील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय सहित सभी वरीय अधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर विधि व्यवस्था का ले रहे है जायजा. प्रतिनियुक्त अधिकारियों की उपस्थिति की भी जाँच की जा रही है. पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम लगातार औचक जाँच एवं छापेमारी कर रही है. जिसमे उन्हें काफी सफलता भी मिल रही है. काफी मात्रा में अवैध शराब पकड़े जा रहे है. वही ब्रेथ एनेलाइजर से भी जाँच की जा रही है,जिसमे कई लोग पकड़े गए है. डीएम एसपी आम जनों से भी मिलकर ले रहे है.
इस बीच समस्त जिलेवासियों को रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है. होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. लोग आपस में मिलकर खुशियां बांटते हैं. होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं. एक बार पुनः आप सभी को बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं.
बता दें कि शब-ए-बरात के अवसर पर भी समस्त जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है. शब-ए-बरात की रात मांगी गई दुआएं खुदा कबूल करते हैं. हम सब दुआ करें कि हम सबके बीच प्रेम, सद्भाव बढ़े और हमारे सम्मिलित प्रयास से सीतामढ़ी जिला निरंतर प्रगति की ऊंचाई पर बढ़ता रहे.
होली एवं शबे बारात को शांतिपूर्ण ,सौहाद्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की आवश्यक एवं ऐतिहातन तैयारी की गई है. इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया. जिसके तहत जिले के 255 स्थानों पर 510 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ काफी संख्या में पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई. डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर अपने दायित्व का निर्वहण करने का निर्देश दिया. सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर संयुक्त फोटो, व्हाट्सएप नम्बर पर भेजना सुनिश्चित करेंगे.
जिले की पल पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष ने कार्य करना शुरू कर दिया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डीडीसी विनय कुमार रहेंगे.जिला नियंत्रण 17 से 20 मार्च 2022 तक 24 घंटे तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेगा. सभी शिफ्टों में पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में दंगा नियंत्रण कंपनी, वज्रवाहन, अग्निशमन, आदि की तैनाती की गई है. अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अग्निशाम दस्ता को हर समय तैयार रखेंगे, ताकि आपात स्थिति में ससमय नियंत्रण किया जा सके.विद्युत संबंधी समस्या से निबटने के लिए फ्यूज काल सेंटर की स्थापना की गई है. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि जीवन रक्षक दवााओं के साथ, एंबुलेंस को चिकित्सा दस्ता के साथ नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करें. साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे चिकित्सा दल सक्रिय और सजग रहेंगे.डीजे के साथ साथ उत्तेजक और अश्लील होली गायन पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है. लगातार सघन वाहन जांच चलाते रहने का निर्देश दिया गया है.
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि ड्रोन एवं प्रशिक्षित डॉग के सहयोग से सभी सार्वजनिक भवनों, नदी, जंगल, खेत-खलिहान आदि में सघन जांच अभियान चलायें.सूचनातंत्र को मजबूत बनाकर सभी महत्वपूर्ण ठिकानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. सभी एसडीएम व एसडीपीओ तथा उत्पाद अधीक्षक को 24 घंटे संदिग्ध स्थलों पर छापामारी करने का निर्देश दिया गया है.
सजग रहे,सतर्क रहें,मास्क पहनकर ही बाहर निकले,सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे,किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करें. हमेशा कोरोना गाइडलाइन का जरूर पालन करे. हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते है.
No comments:
Post a Comment