Sunday, 20 March 2022

बच्चों को दी होली की शुभकामना एवं बधाई दी


मोतिहारी.पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी हैं श्री शीर्षत कपिल अशोक. सूबे के बहुत कम ही जिलाधिकारी होंगे,जो बाल गृह (बालक ),बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में जाकर होली खेला होगा. मगर इस जिले के जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा होली के शुभ अवसर पर बाल गृह (बालक), बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान मोतिहारी पहुंचकर अनाथ बच्चों एवं बच्चियों के बीच रंग, अबीर  गुलाल, पिचकारी, मिठाईयां एवं कपड़े का वितरण किया.वही बाल गृह (बालक), बालिका गृह में मौजूद बच्चों को दी होली की शुभकामना एवं बधाई दी.इस अवसर पर सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, श्रीमती ममता  झा के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी गण एवं कर्मी गण उपस्थित थे
.

आलोक कुमार


No comments: