सीतामढ़ी.जिले स्तर पर 22 मार्च 2022 को बिहार दिवस पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर विभिन्न तरह के कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.इस आशय की जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद दी है.इस आयोजन के सफल संचालन को लेकर दिए कई निर्देश दिये गए. सुबह में सैनिटेशन पार्क में योगा कार्यक्रम के साथ-साथ गुब्बारे के गुच्छों को उड़ाकर बिहार दिवस के कार्यक्रम का होगा आगाज.
इसके उपरांत वॉक फोर सीतामढ़ी का होगा आयोजन जो सैनिटेशन पार्क से राजेन्द्र भवन सीतामढ़ी तक जाएगी. जिले के पचासवी वर्षगांठ के टी शर्ट एवं टोपी पहनकर हाथों में श्लोगन युक्त तख्ती लेकर नशा मुक्त सीतामढ़ी, स्वच्छ एवं हरित सीतामढ़ी के साथ- साथ बाल विवाह,दहेज प्रथा का जागरूकता का संदेश दिया जाएगा. कला जत्था की टीम बिहार गान की देगी प्रस्तुति. सभी पीएचसी में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच का होगा आयोजन, वही महादलित टोलों एवं चमकी बुखार बहुल क्षेत्रो में स्वास्थ्य रथ के साथ डॉक्टरों की टीम पहुँचकर चमकी को देगे धमकी.
महादलित टोलों के लोगों एवं बच्चों का स्वास्थ्य जाँच होगा वही चमकी बुखार से बचाव को लेकर लोगों को किया जाएगा जागरूक. रेडक्रॉस में रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन. संध्या में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन. समाहरणालय सहित सभी सरकारी भवन नीली रौशनी से होंगे जगमग. जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यक्रम की सफलता को लेकर संचालन समिति का गठन किया गया है.
उक्त बैठक में डीडीसी विनय कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,सिविल सर्जन सीतामढ़ी,ओएसडी प्रशांत कुमार,डीपीओ सर्व शिक्षा अमरेंद्र कुमार पाठक,डीपीएम जीविका सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment