* डीएम द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान एवं अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब उड़ाही को लेकर सुप्पी प्रखंड कार्यालय परिसर में तालाब उड़ाही कार्य का निरीक्षण
सीतामढ़ी.जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान एवं अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब उड़ाही को लेकर सुप्पी प्रखंड कार्यालय परिसर में तालाब उड़ाही कार्य का निरीक्षण किया गया.जिसका शिलान्यास रामनागरा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार द्वारा जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया. जो कि 30 मई तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.
जिला पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्य मनरेगा के तहत कराया जा रहा है.इस योजना से पोखर का जीर्णोद्धार होने से प्रखंड परिसर में आने वाले लोगों को आकर्षित करेगा.इसके चारों तरफ पथ वे का निर्माण किया जाएगा साथ ही जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पौधरोपण कर बैठने की व्यवस्था की जाएगी.लगभग पूरे जिले में 35 तालाबों पर उड़ाहीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है जो जल जीवन हरियाली अभियान एवं अमृत सरोवर योजना के तहत 1 एकड़ से कम वाले जितने पोखर है सभी का उड़ाहीकरण का कार्य किया जा रहा है जो आगामी मानसून से पहले कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. ताकि वर्षा होने पर ज्यादा से ज्यादा जल संचयन किया जा सके.साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड परिसर में पार्क निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया जहां पथ वे खेल ग्राउंड, पार्क में बैठने की व्यवस्था आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
उक्त निरीक्षण में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ सुमन,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड प्रमुख,पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment