Monday, 16 May 2022

समीक्षा के दौरान दिए गए महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा-निर्देश

  

मोतिहारी.जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिलान्तर्गत चलाये जा रहे महत्वपूर्ण अभियान यथा-  guardians  ऑफ ट्री चम्पारण, अमृत सरोवर, ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबन्धन, स्माइल, सीआईएसएस सहित अन्य योजनाओं की प्रगति का किया गया.समीक्षा के दौरान दिए गए महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा-निर्देश.Guardians tree के तहत मई माह के अंत तक 10 हजार पुराने वृक्षों की जिओ टैगिंग करने एवं एक लाख तक ओनरशिप करने के लिए निर्देशित किया गया.अमृत सरोवर का कार्य सभी पंचायतों में करने एवं वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के कार्यों को यथा शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया.उक्त बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डीपीएम मनरेगा, सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.


आलोक कुमार

No comments: