Saturday 16 July 2022

325 से अधिक छात्रों ने पहली बार काले वस्त्र और मोर्टार बोर्ड पहने

 

पटना: आज शनिवार को सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में ‘स्नातक दिवस‘ 2022 मनाया गया. इस ‘स्नातक दिवस‘ के अवसर पर छठे सेमेस्टर के छात्रों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया. 325 से अधिक छात्रों ने पहली बार काले वस्त्र और मोर्टार बोर्ड पहने, क्योंकि वे अपने ग्रुप फोटो के लिए एकत्र हुए थे.

आज 325 से अधिक छात्रों की विदाई के अवसर पर उनके केवल कॉलेज में बनी अनगिनत यादों को सहेजने का समय ही नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा दिन है जो हमारी स्मृति में हमेशा रहेगा.सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एक और शैक्षणिक सत्र की समाप्ति के साथ जूनियर्स के लिए अपने सीनियर्स को अलविदा कहने का समय था.

सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने ‘स्नातक दिवस‘ 2022 के अवसर पर छठे सेमेस्टर के छात्रों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया. 325 से अधिक छात्रों ने पहली बार काले वस्त्र और मोर्टार बोर्ड पहने, क्योंकि वे अपने ग्रुप फोटो के लिए एकत्र हुए थे.

छात्र एक साथ आयोजित विभाग-आधारित विदाई समारोह के लिए एकत्र हुए. विदाई भाषण में प्राचार्य डॉ मार्टिन पोरस एसजे ने निवर्तमान बैचों को शुभकामनाएं दीं. जैसा कि छात्र नए रास्ते तलाशने के लिए तैयार हैं, उन्होंने उन्हें अपने भविष्य के सभी प्रयासों में सेंट जेवियर की विरासत और भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. हर जगह भावनाओं की लहरें देखी जा सकती थीं क्योंकि प्रोफेसरों और छात्रों ने कॉलेज में अपने अनुभवों को याद किया. छात्रों ने सभी नकारात्मकता को पीछे छोड़ने और एक नई यात्रा शुरू करने के लिए नए सिरे से शुरुआत करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का समापन विभिन्न विभागों के वर्ग प्रतिनिधियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.


आलोक कुमार

No comments: