नालंदा : ईदुल जोहा (बक़रीद) एवं लंगोट मेला के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजन को लेकर गुरुवार संध्या में हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई.
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा बारी-बारी से अपना फ़ीडबैक दिया गया. सभी सदस्यों ने पूर्व की भांति इस वर्ष भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में इन त्योहारों के आयोजन का भरोसा दिलाया. प्रशासन के साथ हर संभव सहयोग की बात कही गई.
सदस्यों द्वारा मुख्य रूप से साफ सफाई, निर्बाध विद्युत/जलापूर्ति, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था का अनुरोध किया गया.जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था से संबंधित छोटी बात को भी त्वरित संज्ञान में लेते हुए अपेक्षित कार्रवाई का निर्देश दिया. सभी सदस्यों को आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखते हुए त्योहारों को मनाने की अपील की गई.
इस अवसर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, विभिन्न थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment