Sunday 19 February 2023

चुहड़ी पल्ली के सबसे बुजुर्ग डेनिस लौरेंस पीटर साहब नहीं रहे

 

चुहड़ी पल्ली के सबसे बुजुर्ग डेनिस लौरेंस पीटर साहब नहीं रहे

20 फरवरी को 03:00 बजे अंतिम संस्कार

जी हां नहीं रहे डेनिस लॉरेंस पीटर.आज पूर्वाह्न 11:48 में अंतिम सांस ली.समाजसेवी मेरी एडलिन (नीतू) समेत आठ बच्चों का पिता डेनिस लॉरेंस पीटर का जन्म 04 मार्च,1931 को जन्म हुआ था. 92 वां जन्मदिन का जश्न मनाने के पूर्व 19 फरवरी,2023 को प्रभु के प्यारे हो गए.
वे स्थानीय लोयोला मिशन स्कूल में मैथ व साइंस के टीचर थे.उनके 8 बच्चे हैं.जिसमें चार लड़के अमर,कुवंर,उत्तम और प्रताप हैं.चार लड़कियाें में
नीतू, रजनी,पूनम और रानी हैं.चुहड़ी क्रिश्चियन क्वार्टर के सबसे उम्रदराज व्यक्ति थे.उनका निजी स्कूल भी है. सेंट लॉरेंस के संस्थापक भी थे.
त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के चुनाव के चुनाव प्रचार के समय आलोक कुमार,राजन क्लेमेंट साह,गोडेन अंथौनी ठाकुर, मो.नसीम आदि लोग मिलकर डेनिस लॉरेंस पीटर साहब से आशीर्वाद लिये थे.
खबर है कि कोलकाता से नीतू के मौसेरा भाई, पटना से फुफेरी बहन आ रही हैं. बेतिया, चखनी और चनपटिया के रिश्तेदार आ गए हैं.

No comments: