जन संवाद में प्रखंड से संबंधित बताई गई समस्याओं/आवश्यकताओं के आलोक में योजना को लेकर की गई चर्चा, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश...
नालंदा।आज रहुई प्रखंड के देकपुरा एवं हुसैनपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों द्वारा प्रखंड से संबंधित मुख्य समस्याओं/आवश्यकताओं के बारे में बताया गया।
इन समस्याओं के समाधान तथा अन्य आवश्यकताओं से संबंधित योजनाओं की फिजिबिलिटी को लेकर जिलाधिकारी ने प्रखंड सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।
सभी पात्र एवं वंचित लोगों का राशन कार्ड बने, इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। विद्युत संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए विशेष शिविर लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति ग्रामीण को दिया गया। विद्युत दोष के कारण बंद राजकीय नलकूपों के संदर्भ में तुरंत निकटतम ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन लेकर क्रियाशील करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग को दिया गया। विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी के संदर्भ में कार्यपालक अभियंता विद्युत ग्रामीण द्वारा बताया गया कि ढिबरापर में नए पावर सब स्टेशन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।जिलाधिकारी के स्तर से विभाग को पुनः प्रस्ताव भेजा जाएगा।
सभी पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तरीय कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निदेश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया। इन कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की जाएगी। पंचायत स्तर से देय सेवाएं पंचायत सरकार भवन से ही सुनिश्चित किया जाएगा।विभिन्न पथों के निर्माण/मरम्मती से संबंधित संज्ञान में लाये गए मामलों में पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थल भ्रमण कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।
विभिन्न अन्य मांगों को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
उच्च विद्यालयों की चारदीवारी के निर्माण के लिए मनरेगा के माध्यम से कार्रवाई की जायेगी। मध्य विद्यालय उतरनामा के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
इतासंग भदवा में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment