Thursday 10 April 2014

भवन निर्माण करने वाले मजदूरों का आशियाना स्वाहा


पटना। रामनवमी के दिन 5 बजे शाम में शॉट सर्किट से आग लगने से 25 घर स्वाहा हो गया। आग की लपटों की चपेट में आकर गाभिन बकरी समेत 3 बकरी की मौत हो गयी। 6 परिवार के टी . वी और डी . वी . डी . राख को हो गया। बाबलाल बिन्द के 40 हजार रू . खाक हो गया। कुल मिलाकर भवन निर्माण करने वाले मजदूर रोड पर गए हैं।
एकता परिषद बिहार की संचालन समिति के सदस्य सांत्वना देने पहुंचेः भरत बिन्द , गंगा बिन्द , दीपक बिन्द , बाबूलाल बिन्द , हीरा लाल बिन्द , शर्मिला देवी , मुन्नर देवी आदि ने बताया कि हमलोग भवन निर्माण करने वाले मजदूर हैं। रूपसपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत पाटलिपुत्र - दानापुर रेलखंड के ऊपरी पुल के नीचे और रेलखंड के बगल में 20 साल से रहते रहे हैं।पहले शेखपुरा में रहते थे। यहीं पर बाबू और भइया लोगों का आलिशान भवन बनाने में सहयोग किए। रामनवमी के दिन सभी लोग राम - राम भज ही रहे थे कि अचानक हमलोगों के ऊपर विघुत प्रवात हो गया। करीब 5 बजे शाम में आग लगी और देखते ही देखते 5 मिनट में ही 25 घरों में अग्नि नृत्य करके बर्बाद करके चली गयी। इतना समय नहीं मिला कि झोपड़ी से समान निकाल सके। बस जो वस़्त्र पहने हैं वही तन पर कपड़ा है। यह सब कहकर प्रभावित रोने लगे। उनको सांत्वना देने एकता परिषद बिहार की संचालन समिति की सदस्य मंजू डुंगडुंग पहुंची। यहां के लोगों के साथ समिति की नेत्री पहले पुनर्वास और बाद में विस्थापन की मांग को लेकर झोपड़पट्टी टेसलाल वर्मा नगर में संघर्ष कर चुकी हैं।
5 साल की निशा कुमारी की हाल बेहालः यहां पर 5 साल की निशा कुमारी हैं। इनके तीन बहन और दो भाई है। निशा कुमारी को मुर्गी की बीमारी हो गयी है। इसके कारण दीक्षा फाउंडेशन में पड़ने वाली निशा कुमारी का नाम कट गया है। शर्मिला देवी कहती है कि मेरी लाडली निशा बहुत ही तेज बुद्धि की है। बीमार पड़ने के बाद बुद्धि क्षीण हो गयी है। अभी यह हाल है कि अगलगी होने के कारण दवा और पूर्जा जलकर राख हो गया है। वह दवाई नहीं खा रही है। इसका मतलब यह है कि मर्ज और अधिक बढ़ जाएगी।
अगलगी से प्रभावितों को मिले 42 सौ रूपएः अग्नि पीड़ित परिवारों को 42 सौ रूपए मिले है। सभी परिवार को नहीं मिला है। लोगों ने कुन्दन कुमार और नीतीश कुमार को भार सौंपे है कि एक सूची बनाए ताकि कोई परिवार नहीं छुटे। इसमें क्रमांक , नाम , पिता / पति का नाम , छोटा , बड़ा , कुल संख्या , संपति और हस्ताक्षर करके सूची तैयार किया जा रहा है। अव्वल रूपसपुर थाना में जाकर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को - मेल के माध्यम से मेल किया जाएगा।
Alok Kumar
Patna.

No comments: