पटना।
कौन बनेगा प्रधानमंत्री
की ही तरह
कौन बनेगा रेल
मंत्री। पटना के
आसपास प्रधानमंत्री के
साथ रेल मंत्री
के कारण में
चर्चा होने लगी
है। पाटलिपुत्र स्टेशन
का उद्घाटन करने
का सौभाग्य प्राप्त
होगा। अब देखना
है कि यूपीए ,
एनडीए अथवा अन्य
मिलकर सरकार बना
पाएंगे।
रूपसपुर
थाना क्षेत्रान्तर्गत है
पाटलिपुत्र स्टेशन। जो
बनकर उद्घाटन के
लिए तैयार है।
हालांकि कई बार
तारीख तय करके
उद्घाटन कार्यक्रम को ही
रद्द कर दिया
जाता है।अभी पाटलिपुत्र
स्टेशन को पटना
जंक्शन और दानापुर
स्टेशन से जोड़ने
के लिए मार्ग
बनाया गया है।
फिलवक्त कोई अधिकारी
बताने को तैयार
नहीं हो रहे
हैं कि इस
नवनिर्मित स्टेशन से कब
से गाड़ी आवाजाही
करने लगेगी। यहां
पर पेंच है
कि जो रेलवे
लाइन के बगल
में रहते हैं
उनको पुनर्वास करने
के बदले सरकार
ने चहारदीवारी के
अंदर कर दी
है। उसी तरह
राह नहीं मिलने
के कारण भी
लोग आक्रोशित है।
खलनायक
की भूमिका में
टेसलाल वर्मा नगर और
जलालपुर के लोगः
कई बार पाटलिपुत्र
स्टेशन का उद्घाटन
करने का समय
निर्धारित कर दिया
गया। टेसलाल वर्मा
नगर और जलालपुर
के लोग खलनायक
की भूमिका में
आ जाते हैं।
उन्हीं लोगों के कारण
उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द
कर दिया जाता
है। अब जबकि
रेलवे लाइन के
किनारे रहने वालों
को उत्तर से
लेकर दक्षिण तरफ
तक चहारदीवारी के
अंदर डाल दिया गया
है।अब रेलवे खंड
की सफाई हो
गयी है। टेसलाल
वर्मा नगर और
जलालपुर के लोगों
की समस्या चुनावी
मुद्दा नहीं बन
सका। संभवतः चुनाव
के बाद ही
स्टेशन का उद्घाटन
संभव है। अब
देखना है कि
यूपीए , एनडीए अथवा अन्य
मिलकर सरकार बना
पाएंगे। इनमें किसको रेल
मंत्री बनने का
मौका मिलता है।
पाटलिपुत्र स्टेशन का उद्घाटन
करने का सौभाग्य
प्राप्त होगा।
गंगा
नदी पर निर्माणाधीन
रेल - सह - सड़क
पुल का निरीक्षणः
इस बीच पटना
पूर्व मध्य रेल
के जीएम मधुरेश
कुमार ने गंगा
नदी पर निर्माणाधीन
रेल - सह - सड़क
पुल का निरीक्षण
किया। इस दौरान
पाटलिपुत्र स्टेशन के दक्षिणी
छोर से सोनपुर
की तरफ निर्माणाधीन
यार्ड , ब्रिज के उत्तरी
और दक्षिणी एप्रोच
रोड के शेष
कार्य की जानकारी
ली। जीएम ने
रेल - सह - सड़क
पुल के निर्माण
से संबंधित अधिग्रहित
भूमि पर किये
गये अतिक्रमण को
हटाने के लिए
आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
दिये। उन्होंने रेलवे
के अधिकारियों को
कहा कि वह
अतिक्रमण हटवाने में पटना
एवं सारण के
जिला प्रशासन का सहयोग
लें।
45 दिनों
में पूरा हो
हर स्पैनः श्री
कुमार ने रेल
अधिकारियों को निर्देश
दिया कि वह
लगातार निरीक्षण करते रहें ,
जिससे कि जल्द
से जल्द कार्य
पूर्ण कराया जा
सके। उन्होंने कहा
कि हर हाल
में रेल - सह - सड़क पुल
को समय - सीमा
के अंदर पूरा
किया जाना है।
निरीक्षण के दौरान
उन्होंने गर्डर इरेक्शन , डेक
कास्टिंग एवं ट्रैक
लिंकिंग कार्य में तेजी
लाने के निर्देश
दिये। प्रत्येक स्पैन
को 45 दिनों के
अंदर पूरा करने
पर भी बल
दिया। उन्होंने कहा
कि कार्य पूरा
करने के लिए
अप्रैल 2015 तक का
समय निर्धारित किया
गया है। इस
मौके पर मुख्य
प्रशासनिक अधिकारी एलएम झा ,
इरकॉन के प्रोजेक्ट
डायरेक्टर वीपी सिंह
सहित अन्य अफसर
मौजूद रहे।
सभी
36 पायों का निर्माण
पूराःनिरीक्षण के दौरान
पुल के सभी
36 पायों का निर्माण
कार्य पूरा पाया
गया . इस पुल
पर सड़क मार्ग
की चौड़ाई 9 . 075
मीटर तथा पाथ - वे की
चौड़ाई 1 . 5 मीटर
की होगी। इस
रेल - सह - सड़क
पुल के निर्माण
में कैंटिलिवर पद्घति
अपनायी जा रही
है , ताकि बाढ़
व पानी के
तेज बहाव के
बावजूद निर्माण कार्य में
कोई व्यवधान न
आये।
Alok
Kumar
Patna.
No comments:
Post a Comment