दानापुर।
गैर सरकारी
संस्था प्रगति
ग्रामीण विकास
समिति के
तत्तावधान में आज से चार
दिवसीय कार्यकर्ता
प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इसमें
गया जिले
फतेहपुर, मानपुर,
बाराचट्टी, मोहनपुर और बोधगया के
कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं।
जन
संगठन एकता
परिषद के
राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप प्रियदर्शी ने
कहा कि
हम शिविर
के अंत
तक जन
अधिकार और
जन आवाज
उठाने लायक
कार्यकर्ताओं के निर्माण और उनके
सोच को
विकसित कर
पाएंगे। गया
जिले के
आम चुनाव
के बाद
सभी कार्यकर्ताओं
को पटना
में बुलाकर
प्रगति ग्रामीण
विकास समिति
के प्रगति
भवन में
प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण
विकास समिति
को वाटर
एड इंडिया
के द्वारा
सहयोग फतेहपुर
प्रखंड में
जल स्वच्छता
को लेकर
कार्य करने
के लिए
दिया जा
रहा है।
सेव द
चिल्ड्रेन के द्वारा मानपुर प्रखंड
में शिक्षा
का अधिकार
पर और
पैक्स के
सहयोग से
बाराचट्टी,मोहनपुर और बोधगया में
भूमि अधिकार
और स्वास्थ्य
पर कार्य
किया जा
है। इन
पांच प्रखंडों
के कुल
35 कार्यकर्ताओं को प्रषिक्षण दिया जा
रहा है।
शिविर
का संचालन
वशिष्ठ कुमार
सिंह, मंजू
डुंगडुंग, सिन्धु सिन्हा, अनिल पासवान,
बृजेन्द्र कुमार, अनिमेश निरंजन, शत्रुध्न
कुमार आदि
कर रहे
हैं।
आलोक
कुमार
No comments:
Post a Comment