
इसके कारण बेटियों की घटती संख्या एवं बढ़ते अपराध
ने समस्त नारी जाति को घायल कर दिया है। पता
नहीं कितनी बेटियाँ जन्म से पहले मार दी जाती है एवं कितनी जन्म के बाद उपेक्षित होकर
समाज के घृणित एवं कुत्सित व्यवहार को झेलती और झेलने को बाध्य कर दी जाती हैं।

मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड के गोपालपुर
गाँव में बेटी जन्मोत्सव मनाया गया। नन्ही प्यारी गोल-मटोल शिवानी को तो पता भी नही
है कि उसके जन्म पर नाते-रिश्तेदारीं ने नहीं बल्कि आस-पास के कई गाँवों से ढे़र सारी
महिलाएं आयी है बधाई देने । सजी-धजी उसकी माँ
कलावती उसे गोद में लेकर फूले नहीं समा रही है।दादा श्री राजेश्वर साह एवं दादी सभी
व्यवस्था करने में लगे हुए हैं सभी आंगतुक महिलाओं को शर्बत पिलाया जा रहा है।
शिवानी के जन्म पर बधाई गीत गाई जा रही है। ऐसा
दिन बार-बार आए, बार-बार मन हर्षाए, तू शिवानी जीओ, हजार साल, यह है मेरी आरजू,। इतना
ही नही एक कदम्ब का पौधा लगाया गया।जो पर्यावारण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता की प्रेरणा
देता है। पौधा का नाम भी शिवानी रखा गया । जैसे-जैसे कदम्ब का पौधा बढ़ेगा एवं उसकी
सुरक्षा का दायित्व पूरे परिवार का होगा। उसी तरह उस बच्ची को सुरक्षा एवं संरक्षण
प्राप्त होगा। इस अवसर पर सभी जिला कर्मी -सुनीता कुमारी, प्रभारी जिला कार्यक्रम समन्वयक,रिंकू
कुमारी जिला साधन सेवी और प्रखंड के सहयोगिनी जैसे रिंकू कुमारी, रेणू कुमारी, शोभा
देवी, शबाना प्रवीण एवं सहेली और सखी भाग लिये।
पटना से आलोक कुमार और मधेपुरा से अजय मांझी।
No comments:
Post a Comment