Wednesday, 7 October 2015

रीना पीटर द्वारा नाम निर्देशन


पटना। अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय को रीना पीटर ने दी हैं चुनौती । 181 दीघा विधान सभा से किसी ईसाई समुदाय से कोई भी तकदीर नहीं अजमाया है। पीटर स्टीफन की सुपुत्री हैं रीना पीटर (28 साल)। गंगा बिहार कॉलोनी,मखदुमपुर गेट नम्बर-89,दीघा घाट,पोस्ट-दीघा घाट, थाना-दीघा,जिला-पटना में रहती हैं।निर्वाचक नामावली के भाग सं. 179 में क्रम सं. 1051 पर प्रविष्ट है। रीना पीटर के प्रस्तावक हैं। संजय कुमार, मिथिलेश प्रसाद,मो.लईक, विनोद कुमार, गुड्डू कुमार, लक्ष्मण कुमार,जीत लाल पासवान,सुरेन्द्र पासवान, नीरज कुमार, रीना कुमारी है। रीना पीटर को लोक सेवा दल से टिकट मिला है। उच्चतम शैक्षणिक योग्यता बी.ए. और शिक्षक प्रशिक्षण है।

No comments: