Tuesday, 6 October 2015

बड़बोल बोलने वाले नेताओं को बोलती बंद करने का प्रयास

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और एमआईएम के नेता

 अकबरूद्दीन ओवैशी पर प्राथमिकी दर्ज

पटना।राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर 3 थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और एमआईएम के नेता अकबरूद्दीन ओवैशी पर एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव को चारा चोर से संबोधित किया। तब लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह को नरभक्षी कहकर संबोधित किया। अकबरूद्दीन ओवैशी ने नरेन्द्र मोदी को शैतान,दंरिदा आदि से संबोधित दिया।

दिनांक 4 अक्टूबर 2015 को किशनगंज जिला के 55 -कोचाधामन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत  अकबरूद्दीन ओवैशी, नेता (एमआईएम)द्वारा सोनाथा उच्च विघालय में दिये गये चुनावी भाषण जिसमें नरेन्द्र मोदी को शैतान,दंरिदा आदि से संबोधित किया गया था, को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के प्रतिकूल पाते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत दिनांक 4 अक्टूबर 2015 को प्राथमिकी दर्ज की गयी जिसकी प्राथमिकी संख्या 159/15 है।

दिनांक 30 सितम्बर 2015 को बेगूसराय जिला में अमित शाह, अध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी द्वारा सिंघौल ओ.पी.मुफ्फसिल थानान्तर्गत दिये गये चुनावी भाषण जिसमें लालू प्रसाद यादव को चारा चोर से संबोधित किया गया था, को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के प्रतिकूल पाते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत दिनांक 5 अक्टूबर 2015 को प्राथमिकी दर्ज की गयी जिसकी प्राथमिकी संख्या 389/15 है।
दिनांक 4 अक्टूबर 2015 को जमुई जिला में लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सिकन्दरा थानान्तर्गत दिये गये चुनावी भाषण जिसमें अमित शाह को नरभक्षी से संबोधित किया गया था, को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के प्रतिकूल पाते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत दिनांक 6 अक्टूबर 2015 को प्राथमिकी दर्ज की गयी जिसकी प्राथमिकी संख्या 129/15 है।

दिनांक 1 अक्टूबर 2015 को पटना जिला में लालू प्रसाद यादव,अध्यक्ष,राष्ट्रीय जनता दल द्वारा अपने आवास से निकल कर वाहन में चलते-चलते दिये बयान जिसमें अमित शाह को नरभक्षी से संबोधित किया गया था, को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के प्रतिकूल पाते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत दिनांक 6 अक्टूबर 2015 को सचिवालय थानान्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी जिसकी प्राथमिकी संख्या 122/15 है।
कटिहार जिला में लालू प्रसाद यादव,अध्यक्ष,राष्ट्रीय जनता दल के ऊपर गोमांस पर दिए गए बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन,2015 को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार के कार्यालय से दिये गये निदेश के आलोक में पूरे राज्य में अवैध देशी/विदेशी शराब के विरूद्ध,छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज कुल 2,699 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। पश्चिम चम्पारण जिला में 1,00,000/-,शिवहर जिला में 2,51,900/-, मधुबनी जिला में 1,00,000/-, गोपालगंज जिला में 2,70,800/-,सिवान जिला में 5,01,965/- एवं वैशाली जिला में 54,000/- जांच के दौरान प्राप्त हुए जिसकी छानबीन पुलिस तथा आयकर अधिकारियों द्वारा की जा रही है। तृतीय चरण हेतु आज तक कुल 351नाम-निर्देशन पत्र दाखिल हो चुका है। अभी तक सबसे अधिक बक्सर में 9,दीघा में 6 और कुम्हरार में 6 निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।


आलोक कुमार

No comments: