Saturday 30 January 2016

भात में मिठ्ठा डालकर रसाव बनाया



कटोरा लेकर आते हैं और कटोरा में रसाव लेकर चले जाते


पटना। कुर्जी मोड़ बिन्द टोली में संचालित है आंगनबाड़ी केन्द्र। दीघा बिन्द टोली की सेविका संगीता कुमारी और सहायिका रिंकु कुमारी कार्यरत हैं। विस्थापन के पूर्व बच्चों को बिन्द टोली में पढ़ती थीं। यहाँ पर भी सेविका पढ़ाती हैं और बच्चों को पोष्ट्रिक आहार बनाकर सहायिका खिलाती हैं। यहाँ की व्यवस्था है कि बच्चों को पढ़ाया नहीं जाता है। अध्ययन करवाने वाली सेविका पढ़ाती हैं कम और कुर्सी से अधिक चिपकी रहती हैं। केन्द्र में रसाव बनाया गया। भात में मिठ्ठा डालकर मीठा करने था। वह रसाव में नहीं मिला। स्वाद का जायजा लेने पर पता चला।जबतक खाना बनता है तबतक बच्चे कटोरा लेकर बैठे रहते हैं। खाना बन जाने के बाद बच्चे केन्द्र से रफ्फू चक्कर हो जाते हैं।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना। 

No comments: