Tuesday 9 February 2016

आज मंगलवार को ईसाई समुदाय ने गोस्त-भूजा खाकर पर्व मनाया


कल बुधवार को राख बुध है
इसके साथ ही उपवास और परहेज का दिन भी है


पटना। मंगलवार को गोस्त-भूजा का पर्व है। मंगलवार को लजीज भोजन करेंगे। इसके बाद 40 दिन लजीज भोजन नहीं करेंगे। उपवास और परहेज करेंगे।

बुधवार को राख बुधहै। इस दिन पुरोहित पवित्र राख से धर्मावलम्बी की ललाट पर राख से क्रूस का चिन्ह बनाकर कहते हैं कि हे! मानव तू मिट्टी हो और मिट्टी मिल जाओंगे।बुधवार से ही उपवास और परहेज शुरू होगा। बच्चे और बुर्जुग उपवास और परहेज के बंधन से मुक्त हैं। राख बुधवार को सुबह का मिस्सा 6:30 बजे होगा और पहला क्रूस रास्ता 3:30 बजे,दूसरा क्रूस रास्ता संध्या 5:00 बजे और उसके तुरंत बाद मिस्सा होगा। मिस्सा के बाद ही राख का वितरण होगा। इस बात की जानकारी प्रेरितों की रानी ईश मंदिर के प्रधान पुरोहित फादर जोनसन ने दी है।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।



No comments: