Friday 22 July 2016

न्यू बिन्द टोली,कुर्जी के लोग पीपा पुल की मांग करने पहुंचे

गंगा नदी के उफान पर राह ध्वस्त हो जाने के बाद

डीएम और एसडीओ नहीं मिलने के बाद इंतजार करते लोग

पटना। पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से विस्थापित बिन्द टोली,दीघा के लोगों को कुर्जी दियारा क्षेत्र में पुनर्वासित किया गया है। पुनर्वासित लोगों ने क्षेत्र का नाम न्यू बिन्द टोली,कुर्जी रखा है। न्यू बिन्द टोली,कुर्जी के लोगों ने जिलाधिकारी संजय अग्रवाल को बाढ़ से खतरा होने की सूचना देने के लिए आवेदन तैयार किया है।इस आवेदन में उल्लेख है कि हमलोग बिन्द टोली,दीघा के कुर्जी में नवावासित लोग बाढ़ से पूरी तरह से घिर चुके है। आवागमन की राह बाढ़ से टूट चुकी है। लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीमार लोग इलाज के बिना बेहाल हो रहे हैं। बच्चे रास्ता नहीं बनने से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि हमारी समस्या को समझते हुए उचित व्यवस्था करें। साथ ही आवागमन के लिए वैकल्पिक पीपा पुल की व्यवस्था करें। 

न्यू बिन्द टोली,कुर्जी के समस्त ग्रामवासियों के प्रतिनिधि के तौर पर अशोक महतो, यदु महतो,रोहित महतो आदि आकर जिलाधिकारी को आवेदन देना चाह रहे थे। समय से जिलाधिकारी कार्यालय नहीं आने से आवेदन नहीं दे सके। इसके बाद एसडीओ को आवेदन देना चाह रहे थे। वे भी कार्यालय में नहीं थे। फिर उप समाहर्ता भूमि सुधार मिथिलेश को आवेदन देना चाहा तो वे भी कार्यालय में नहीं थे। सभी प्रतिनिधि अधिकारियों के आने के इंतजार करने लगे।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।


No comments: