Saturday, 12 March 2022

 मोतिहारी.जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा, नगर निगम मोतिहारी क्षेत्रान्तर्गत उर्वी एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम के तहत कुत्तों का बंध्याकरण एवं रेबीज रोधी टीकाकरण का शुभारंभ फीता काटकर किया गया.


रात्रि में आवारा कुत्तों से परेशान शहर के नागरिकों द्वारा शिकायत के पश्चात नगर निगम मोतिहारी  द्वारा यह कदम उठाया गया है.


 इस कार्यक्रम के तहत शहर भर के आवारा कुत्तों का बंध्याकरण एवं रेबीज रोधी टीकाकरण  किया जाएगा. आवारा कुत्ते को पकड़कर मोतिहारी लुआठहां  के समीप बने केंद्र पर लाने की जिम्मेवारी नगर निगम एवं संबंधित संस्था की होगी.

इस  अवसर पर नगर आयुक्त, जिला पशुपालन पदाधिकारी, पशु शल्य चिकित्सक डॉ मृत्युंजय शरण, डॉ प्रेम शंकर ,डॉ कविता रावत, डॉ अवधेश कुमार, डॉ विशु कुमार, डॉ राकेश कुमार, इंटास के प्रतिनिधि, श्री ब्रज भूषण पांडे एवं संस्था के कर्मी गण उपस्थित थे.

आलोक कुमार

No comments: