Sunday, 13 March 2022

पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर रजनी देवी ने फीता काटकर एम्बुलेंस को जनता के हवाले कर दी

 

पटना.आज ऐतिहासिक दिवस है.सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय ने कुर्जी पल्ली को एम्बुलेंस उपहार में दिया है.इसके साथ ही बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया की तरह ही पटना धर्मप्रांत की कुर्जी में भी एम्बुलेंस उपलब्ध हो गया है.आज पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन कल्लूपुरा ने प्रार्थना कर एम्बुलेंस पर पवित्र जल का छिड़काव किया.मौके पर उपस्थित पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर रजनी देवी ने फीता काटकर एम्बुलेंस को जनता के हवाले कर दी.

बताते चले कि पटना महाधर्मप्रांत में बेतिया धर्मप्रांत और पटना धर्मप्रांत भी शामिल है.बेतिया धर्मप्रांत में दो एम्बुलेंस है.एक एम्बुलेंस बेतिया पैरिश सोसाइटी के सौजन्य से प्राप्त हुआ है.द्वितीय एम्बुलेंस आनंद सिरिल सेराफीम के द्वारा संचालित लाइफलाइन चैरिटेबल ट्रस्ट से उपहार में मिला है.दोनों एम्बुलेंस को बेतिया चर्च परिसर में रखा जाता है.एम्बुलेंस सेवा निरूशुल्क है.बेतिया पल्ली परिषद के पार्षद जेम्स माइकल कहते हैं कि Bettiah Parish Societyद्वारा प्रदत 

एम्बुलेंस Free service in full cry.. No fees is charged. 

वहीं Lifeline Charitable Trust  के संचालक आनंद सिरिल सेराफीम का कहना है कि एंबुलेंस, सेवा के लिए एकदम तैयार है और अब तक लगभग दर्जन भर लोगों की सेवा स्थानीय, राज्यीय और अंतरराज्यीय स्तर पर कर चुका है.उन्होंने कहा कि लाइफलाइन का अत्याधुनिक एंबुलेंस पूरे पश्चिमी चंपारण जिले में अपने किस्म का एकमात्र एंबुलेंस है.यह न केवल ईसाइयों की अपितु समाज के हर वर्ग के मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध है.

आलोक कुमार

No comments: