आसनसोलःहर किसी के जीवन में शादी का दिन सबसे अहम दिन माना जाता है. और यह दिन अधिकतर कपल्स की लाइफ में एक ही बार आता है. ऐसे में जब शादी की सालगिरह आ रही होती है, तो उस दिन और उन लम्हों से जुड़ी सारी यादें आँखों के सामने तैरने लगती हैं. ऐसे में उन यादों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए हम अपने फेवरेट कपल्स को विश करते हैं.
फिर चाहे वह हमारे मम्मी-पापा हों, या भैया-भाभी, दीदी-जीजू हों, या फिर बेटा या बेटी या दोस्त. उन्हें उनके जीवन के खास और यादगार दिन के लिए विश करना तो बनता है. वह भी तब जब उनकी शादी की 16 वीं सालगिरह हो.
रविवार 10 जुलाई को आनंद एलेक्जांडर और ग्लाडिस आनंद का शादी की 16 वीं सालगिरह है.10.07.2006 को संत जोसेफ चर्च,फरिदाबाद,हरियाणा में आनंद एलेक्जांडर और ग्लाडिस आनंद वैवाहिक बंधन में बंधे थे.
शादी की पवित्र डोर से बंधा है ये प्यार भरा बंधन,
जीवन भर यूं ही रहें साथ-साथ ये कहता है मन,
हमारे इस प्यार को नजर न लगे किसी की,
मेरे हमसफर आपको हैप्पी 16जी वेडिंग एनिवर्सरी
No comments:
Post a Comment