Wednesday 20 April 2022

बालिका को उसके भावी दत्तक ग्रहण माता-पिता को सौंपा


मोतिहारी.‘विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मोतिहारी में आवासित बालिका समृद्धि कुमारी (काल्पनिक नाम) की परवरिश अब कर्नाटक में होगी‘.बेंगलुरु के एक निःसन्तान दम्पत्ति ने उसे गोद लिया है, यह बालिका लगभग 4 माह से विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मोतिहारी में आवासित थी. बालिका की उम्र लगभग 04 माह है.पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक ने अपने हाथों से बालिका को उसके भावी दत्तक ग्रहण माता-पिता को सौंपा.

मौके पर ममता झा, जिला बाल संरक्षण इकाई, राकेश कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्याम कुमार समन्वयक, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, आशीष कुमार मिश्रा,  एडवोकेट, अल्का कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य कर्मी गण उपस्थित थे.जिलाधिकारी महोदय ने इस कार्य के लिये  प्रशंसा करते हुए बालिका के आगामी जीवन यापन के लिए शुभकामनाएं दी.

बालिका को गोद लेने वाले पिता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं साथ ही माता-पिता बालिका को प्राप्त कर बहुत खुश हैं, उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में सीएआरए  वेबसाइट पर दत्तक ग्रहण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, तीन साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद उनका नम्बर आया है.उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद दिया एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि यहां उन्हें कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने में काफी सहयोग प्राप्त हुआ.विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में बच्ची के रख-रखाव के तरीके की भी उन्होंने सराहना की.वर्तमान में दत्तक ग्रहण संस्थान, मोतिहारी में 0-06 आयु वर्ग के 07 बालक/बालिकाएं आवासित है.


आलोक कुमार

No comments: