मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार में इंडियन आयल कारपोरेशन के द्वारा दो करोड़ रुपए की लागत से जिला स्कूल, मोतिहारी में मल्टी स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम के निर्माण में आर्थिक सहयोग के उपलक्ष्य में जिला अंतर्गत सभी खेल संघ के सचिव / अध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया.
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इंडियन आयल कारपोरेशन के पूरी टीम को जिला स्कूल मोतिहारी में मल्टी स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम निर्माण में आर्थिक सहयोग करने के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी गई.श्री विभाष कुमार ,कार्यकारिणी निदेशक एवं राज्य प्रमुख (आइओसीएल) ने अपने संबोधन में कहा कि भारत 6 के अंतर्गत पर्यावरण को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं.जिला स्कूल मोतिहारी में मल्टी स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए इंडियन आयल कारपोरेशन के द्वारा पहली किस्त की राशि एक करोड़ 64 लाख रुपए का चेक जिला प्रशासन को प्रदान किया गया.जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि खेलो इंडिया, फिट इंडिया, मुख्यमंत्री खेल विकास के तहत कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल के अलावे फेंसिंग ,जूडो कराटे, एथलेटिक्स आदि खेल को बढ़ावा दिया जाएगा.
इस अवसर पर श्री एनडी माथुर, मुख्य महाप्रबंधक, श्री अरुण प्रसाद, महाप्रबंधक, श्रीमती वीणा कुमारी, उप महाप्रबंधक, श्री प्रवीण कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक, श्री मनीष कुमार, संयंत्र प्रबंधक, श्री सतीश कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक श्रीमती मेघा कश्यप, सामान्य शाखा पदाधिकारी, श्री संजय कुमार जिला खेल पदाधिकारी, जिला खेल संघ के सचिव /अध्यक्ष आदि उपस्थित थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment