Saturday, 25 March 2023

खुशनुमा माहौल में श्रद्धेय फादर जेम्स शेखर का बक्सर धर्मप्रांत के तीसरे धर्माध्यक्ष

 बक्सर. आज बक्सर धर्मप्रांत के लिए महान दिवस है.यह बक्सर धर्मप्रांत 20 मई,2021 से प्रेरितिक प्रशासक आर्चबिशप विलियम डिसूजा,येसु समाजी के जिम्मे था.आज 25 मार्च,2023 को बक्सर धर्मप्रांत को युवा धर्माध्यक्ष के रूप में जेम्स शेखर के रूप में मिला है.इसके साथ ही पटना महाधर्मप्रांत के 6 धर्मप्रांतों में धर्मप्रांतीय पुरोहितों के हाथों में धर्मप्रांत आ गया है.सबसे पहले येसु समाज के हाथ से पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप का पद मुक्त हुआ.अब बक्सर धर्मप्रांत भी मुक्त हो गया है.

   बताते चले कि आज बक्सर धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक, पुरोहित, धर्मसंघी एवं लोकधर्मी काफी खुश थे.यहां पर खुशनुमा माहौल में श्रद्धेय फादर जेम्स शेखर का बक्सर धर्मप्रांत के तीसरे धर्माध्यक्ष का धर्माध्यक्षीय अभिषेक एवं पदग्रहण समारोह में हुआ.आज 25 मार्च,2023 को सुबह 09ः00 बजे से समारोह शुरू हुआ.

   इस अवसर बक्सर धर्मप्रांत के स्थापना दिवस संत मेरीज महागिरजाघर, बक्सर के प्रांगण में मनाया गया.इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान बक्सर धर्मप्रांत के प्रथम धर्माध्यक्ष व प्रेरितिक प्रशासक महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ये.स.के करकमलों से धर्माध्यक्षीय अभिषेक एवं पदग्रहण समारोह में संपन्न हुआ.वहीं बक्सर धर्मप्रांत के द्वितीय धर्माध्यक्ष सह- अभिषेककर्ता श्रद्धेय महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन कल्लूपुरा पटना महाधर्मप्रांत साथ में रहें.उनके साथ श्रद्धेय धर्माध्यक्ष फ्रांसिस कजेटन ओस्ता मुजफ्फरपुर के धर्माध्यक्ष एवं बिहार धर्मक्षे़त्र के अध्यक्ष भी थे. खुद नव अभिषेक्ति धर्माध्यक्ष जेम्स शेखर ने बताया कि लगभग 22 धर्मप्रांतों के धर्माघ्यक्ष और 200 से अधिक पुरोहित अभिषेक समारोह में शामिल हुए.धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात अभिनंदन समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था.

पटना महाधर्मप्रांत के सबसे युवा धर्माध्यक्ष बने जेम्स शेखर


पटना महाधर्मप्रांत में 6 धर्मप्रांत है.पटना धर्मप्रांत, बक्सर धर्मप्रांत,भागलपुर धर्मप्रांत, मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत,बेतिया धर्मप्रांत और पूर्णिया धर्मप्रांत. पूर्णिया धर्मप्रांत में धर्माध्यक्ष नहीं हैं.08 दिसंबर,2021 से रेव फादर सहयाराज कांस्टेनटाइन धर्मप्रांतीय प्रशासक हैं. भागलपुर धर्मप्रांत के बिशप कुरियन वलियाकंडाथिल ,70 साल के हैं.पटना धर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबास्टियन कल्लूपुरा,70 साल के हैं.बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबस्टियन गोवियस,68 साल के हैं.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप कैजेटन फ्रांसिस ओस्ता, 62 साल के हैं.अभी-अभी बक्सर धर्मप्रांत के बिशप बनने वाले जेम्स शेखर 54 साल साल के हैं.मालूम हो कि बिशप को 75 साल में सेवामुक्त हो जाना है.इसे एमेरिटस कहा जाता है.कार्डिनल 80 वर्ष होने तक पोप के निर्वाचन में भाग ले सकते हैं.

 बक्सर धर्मप्रांत के बने बिशप जेम्स शेखर 


  बक्सर के शिखर पर पहुंचने वाले शेखर

    बक्सर के तीसरे बिशप हैं जेम्स शेखर

     बक्सर में हर्षोल्लास माहौल में समारोह

बक्सर धर्मप्रांत का निर्माण 2006 में हुआ था        

  बक्सर के 17 साल के ऐतिहासिक इतिहास में

    बक्सर के प्रथम बिशप विलियम आर्चबिशप बने

      बक्सर के द्वितीय बिशप सेबास्टियन बने


आलोक कुमार


No comments: