पटना। संसार भर के ईसाई समुदाय इंतजारी करने लगे हैं बालक येसु के आने का। 27 नवम्बर आगमन का प्रथम रविवार था। इस दिन 1 मोमबत्ती को जलायी गयी। अगले रविवार को द्वितीय मोमबत्ती जलायी जाएगी। इसी तरह हरेक रविवार को चार बार मोमबत्ती जलाकर इंगित करेंगे आगमन काल का। 24 दिसम्बर की रात में बालक येसु का जन्म होगा। एक गौशाले के अंदर में।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment