Friday 17 June 2022

तिपहिया साइकिल 66, व्हील चेयर 4, श्रवण यन्त्र 2, वैशाखी 24 व 16 छड़ी का वितरण किया गया

 बेतिया. आज पश्चिम चंपारण जिले में सम्बल योजना के तहत दिव्यांगजनों के बीच तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यन्त्र, वैशाखी, छड़ी आदि का वितरण हुआ.जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, बेतिया द्वारा मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तीकरण  योजना “सम्बल” के तहत दिव्यांगजनों के बीच उनके लिए उपयोगी सहायक उपकरण जैसे- तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यन्त्र, वैशाखी, छड़ी आदि वितरण किया गया.उक्त कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन, बेतिया में किया गया.

सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग, श्री अभय कुमार द्वारा बताया गया कि आज के वितरण कार्यक्रम में 106 दिव्यांगजनों की सूची तैयार की गयी थी, जिसमें से कुल 72 लाभुक वितरण कार्यक्रम में उपस्थित हो सके.सभी को आवश्यक और उपयोगी विभिन्न सहायक उपकरण उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि सहायक उपकरणों में से तिपहिया साइकिल 66, व्हील चेयर 4, श्रवण यन्त्र 2, वैशाखी 24 एव 16 छड़ी का वितरण किया गया.

इस वितरण कार्यक्रम कुल 12 नये आवेदन भी प्राप्त किये गए. सहायक निदेशक ने बताया कि सूची के अनुसार, जो दिव्यांगजन आज के वितरण कार्यक्रम में नहीं पहुँच पाए है, उन्हें पुनः मोबाइल द्वारा सूचित कर उनके उपकरणों को उपलब्ध कराया जायेगा.उन्होंने बताया कि पुनः जिले के 106 दिव्यांगजनों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्हें जल्द ही सहायक उपकरण मुहैया करा दिया जाएगा.

आलोक कुमार

No comments: