Tuesday, 4 April 2023

आज शहर में प्रबुद्ध लोगों द्वारा सद्भावना मार्च निकाली गई

* शहर में शांति एवं सद्भाव कायम रखने की अपील

* 5 अप्रैल को भी अलग मार्ग में होगा सद्भावना मार्च का आयोजन

बिहारशरीफ. रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान एवं बाद की घटना के उपरांत धीरे-धीरे बिहारशरीफ शहर सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है.शहर के लोगों में शांति एवं सद्भाव के माहौल को  कायम रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के नेतृत्व में आज शहर में प्रबुद्ध लोगों द्वारा सद्भावना मार्च निकाली गई.सद्भावना मार्च भराव चौक से निकलकर शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर लहेरी थाना में आकर संपन्न हुआ . 

      सद्भावना मार्च में मंत्री  श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार रवि, आईजी श्री राकेश राठी , जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर एसपी श्री अशोक मिश्रा के अलावे जिले की सभी दलों के नेताओं ,वार्ड पार्षदों, मीडिया कर्मियों व शहरवासियों ने हिस्सा लेकर शांति एवं सद्भाव के माहौल को कायम रखने की लोगों से अपील की. 

         

इस मौके पर मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण शहर को बदनाम किया गया है . हम लोगों से अपील करते हैं कि जिला प्रशासन द्वारा बहाल किए जा रहे शांति व्यवस्था में सहयोग करें और कानून का पालन करें.जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने बताया कि स्थानीय व्यवसायिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के कहने पर आज दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है . इसी तरह शहर के हालात ठीक रहे तो जिस तरह से सामान्य दिनों में दुकानें खुलती थी उसी तरह पुनः खुलेगी . उन्होंने सभी लोगों को किसी भी तरह के अफवाहों से बचने को कहा तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.

   

जिलाधिकारी ने बताया कि 5 अप्रैल (बुधवार) को भी अलग रूट में सद्भावना मार्च निकाला जाएगा. यह सद्भावना मार्च प्रातः 10 बजे अस्पताल चौक से प्रारम्भ होकर मोगलकुआं मस्जिद होते हुए सोहसराय अड्डा पर समाप्त होगा।.उन्होंने सभी प्रबुद्ध नागरिकों से इस सद्भावना मार्च में शामिल होने की अपील की है.

 आलोक कुमार

No comments: