Tuesday 24 November 2015

पूजा के बाद से ही रसोई गैस की किल्लत

ठेला रोड  पर घुमाते रहे
हॉकरों की टालू नीति से उपभोक्ता परेशान 

पटना। दीघा थाना क्षेत्र मखदुमपुर मोहल्ला में है मगध इंटरप्राइजेज प्रा0लि0। इसके द्वारा भरपूर रसोई गैस पूजा के अवसर पर उपलब्ध करायी गयी। पूजा के बाद से ही रसोई गैस की किल्लत बन आयी है। एक उपभोक्ता ने कहा कि 2 नवम्बर 2015 को बुकिंग करवाये थे। 22 दिनों के बाद भी नहीं नहीं मिला। मगध इंटरप्राइजेस के हॉकर आजकल करके टालते ही जा रहे हैं हॉकरों की टालू नीति से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। यह जरूर है कि मगध इंटरप्राइजेस द्वारा हॉकरों को निर्देश दिया गया है किसी भी हाल में गैस कालाबाजार में नहीं बिके। इसके साथ ठेला रोड भी घुमाते रहे। उपभोक्ता की मांग पर कहे कि गैस उपभोक्ताओं को देने के बाद समाप्त हो गयी है। जानकार लोगों का कहना है कि मगध इंटरप्राइजेस के मालिक पांच खेप की राशि जमा कर पाने में सक्षम थे। तब गैस की किल्लत नहीं होती थी। अब मालिक के पास राशि नहीं है। इसके कारण केवल दो ही खेप की राशि जमा करने में सक्षम हो रहा है।

बिहार सरकार के खाघ एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी से आग्रह किया गया है कि व्यक्तिगत रूचि लेकर उपभोक्ताओं की परेशानी दूर करें। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।


No comments: