Friday, 23 August 2013

जलालपुर नहर पुल को अवरूद्ध करने के खिलाफ धरना

                  जलालपुर नहर पुल को अवरूद्ध करने के खिलाफ धरना

दानापुर। आज रूपसपुर,जलालपुर,चुल्हाईचक एवं शबरी नगर के दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा जलालपुर नहर पुल सड़क को अवरूद्ध करने के खिलाफ शांति पूर्वक धरना-प्रदर्शन किया।

धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि हम लोगों ने पूर्व मध्य रेल, दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक के पास आवेदन पत्र दिया गया है। इस आवेदन पत्र में रूपसपुर,जलालपुर,चुल्हाईचक एवं शबरी नगर के ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए रेलवे के द्वारा सड़क नहीं करवाने का आश्वासन दिया गया था। जो अब रेलवे के द्वारा पूरा नहीं  किया जा रहा है। और तो और एकमात्र जलालपुर नहर पुल सड़क को अवरूद्ध कर दिया जा रहा है। इस आवेदन की प्रतिलिपि रेल महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिलाधिकारी, पटना, थाना प्रभारी, रूपसपुर, पाटलिपुत्र के सांसद और विधायिका, दानापुर विधान सभा को भेजा गया। इस पर उचित कार्यवाही नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ा।

 हम लोगों की मांग है कि रेलवे लाइन के बगल से सड़क निर्माण हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो ग्रामीणों को आवाजाही करने वाले जलालपुर नहर पुल को अवरूद्ध नहीं किया जाए। अगर रेलवे के द्वारा पुल को अवरूद्ध कद दिया जाएगा तो हम ग्रामीणगण संकट में पड़ जाएंगे। इसके आलोक में सभी ग्रामीणों को आवाजाही करने एवं कृषि कार्य करने के लिए जलालपुर नहर पुल को अवरूद्ध नहीं किया जाए जो हम लोगों के लिए अति आवश्यक है। इस जगह पर रेलवे लेवल कॉसिंग दिया जा सकता है।  इतना करने के बाद भी रेलवे प्रशासन और बिहार सरकार नहीं सुनती है तो वृहत तौर पर महाधरना और प्रदर्शन किया जाएगा।  इधर रेलवे लाइन के किनारे रहने वालों पर बुलडोजर का हमला हुआ। सभी लोग रेलवे पटरी पर गये हैं।
आलोक कुमार