Friday 8 January 2016

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला आज और कल



आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप के सूत्रण पर चर्चा


पटना। सेन्डई, जापान में आयोजित तृतीय आपदा जाखिम न्यूनीकरण विश्व सम्मेलन के तर्ज पर बिहार सरकार द्वारा 13-14 मई 2015 को ’’प्रथम बिहार आपदा जाखिम न्यूनीकरण सम्मलेन’’ का आयोजन पटना में किया गया। इस सम्मेलन के अंत में ’’पटना घोषणा-पत्र’’ (Patna Declaration) को अंगीकृत किया गया, जिसमें 10 प्रतिबद्धताएँ शामिल थी। इस घोषणा पत्र के प्रतिबद्धताओं को मार्गदर्शी सिद्धांत मानते हुए ’’बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण 2015-30 के परिप्रेक्ष्य में एक रोडमैप का प्रारूप विभिन्न विशेषज्ञो, बुद्धिजीवियों
, हितभागियों एवं एजेन्सीयों के साथ लगातार विचार-विमर्श पश्चात् तैयार कर लिया गया है।

रोडमैप को मूर्त्त रूप देने हेतु इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में विशेषज्ञों, सिविल सोसाइटी, शिक्षाविद्, मिडिया एवं अन्य हितभागियों को आमंत्रित किया गया है।इस कार्यशाला का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाना है। इस दो दिवसीय कार्यशाला के मुख्य प्रतिभागियों में श्री अनिल कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष, बिहार राज्य आपदा प्रबंधण प्राधिकरण, श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव, बिहार सरकार, श्री व्यास जी, प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, श्री लार्स ब्रेन्ट, यूनीसेफ, डॉ0 उदयकान्त मिश्रा, बी0एस0डी0एम0ए0, श्री कमल किशोर, सदस्य, एन0डी0एम0ए0, श्री संतोष कुमार, कार्यपालक निदेशक, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान आदि शामिल होंगे। 
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: