
गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा आयोजित चार दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल प्रशिक्षणार्थियों ने दल में बैठक सामूहिक विचार विर्मशोपरांत मसौदा तैयार कर हैरत में डाल दिए। इस आवासीय शिविर में गया जिले के फतेहपुर , मानपुर , बाराचट्टी , मोहनपुर और बोधगया प्रखंड के कार्यकर्ता प्रशिक्षण ले रहे हैं। मानपुर प्रखंड में सेव द चिल्ड्रेन परियोजना में कार्यरत रीमा कुमारी के नेतृत्व में दल ने आवासीय भूमिहीनों के मुद्दे पर दलीय चर्चा के बाद अपनी प्रस्तुति में कहा कि सर्वप्रथम समस्याओं का आकलन करेंगे। इसके बाद आवसीय भूमिहीनों का सामूहिक आवेदन पत्र लिखेंगे। आवेदन को सीओ साहब को पेश करेंगे। 1 मई को सीओ साहब को आवेदन देंगे। आवेदन पत्र में प्राप्ति हस्ताक्षर करवा लेंगे। 15 मई को सीओ साहब से आवेदन के ऊपर होने वाले कार्रवाई के बाद में जानकारी लेंगे। उनको 30 मई तक समय देंगे। अगर आवेदन पर कुछ नहीं हुआ तो 1 जून को डीएम साहब के जनता दरबार में आवेदन देंगे। 15 जून को प्राप्ति रसीद और कृत कार्रवाई की जानकारी लेंगे। 30 जून तक इंतजार करने के बाद 1 अगस्त को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर आवेदन देंगे। 16 अगस्त को आवेदन की जानकारी लेंगे। 30 अगस्त तक इंतजारी करेंगे। ऐसा करने से आवासीय भूमिहीनों को जमीन मिल जाएगी। इस बीच लोगों के बीच में संगठन करेंगे। अगर कुछ नहीं हुआ तो गांधी , विनोबा , जयप्रकाश के बताये मार्ग पर चलकर सत्याग्रह करेंगे।

इसके
कारण आजादी
के 65 साल
के बाद
समस्याएं बरकरार
है। इन
समस्याओं का
निराकरण किस
प्रकार हो ?
उसके लिए
ग्रुप बनाया
गया। चार
ग्रुप को
अलग - अलग
मुद्दा दिया
गया। आवासीय
भूमि , जीविकोपार्जन ,
पलायन और
सामाजिक सुरक्षा
योजना निर्धारित
किया गया।
Alok
Kumar
No comments:
Post a Comment