ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरू स्वामी दयानंद सरस्वती बीमार चल रहे थे। इस तरह की खबर सुनकर पीएम मोदी 11 सितम्बर
को
गुरू
को
देखने
गए।
तब
गुरू
ने
सलाह
दिए
कि
गरीबों
के
हितार्थ
कार्य
करें।
गुरू
23 सितम्बर
को
10: 20 मिनट पर अंतिम सांस लिए। वे 88 वर्ष
के
थे।
शुक्रवार
को
अंतिम
संस्कार
होगा।
इस समय पीएम विदेश
प्रवास पर है। आयरलैंड के बाद अमेरिका जा रहे है। आयरलैंड में पीएम का शानदार ढंग
से स्वागत किया गया। यहां के बच्चों ने संस्कृत में स्वागतगान पेश किए। पीएम ने
कहा कि आयरलैंड में संभव है। भारत में सेक्युलरिज्म का मसला बन जाता। पीएम कोई
क्षण जाया नहीं करते है।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment