पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान सभा
के अध्यक्ष के बीच भिड़ंत इमामगंज में
पटना। द्वितीय चरण का मतदान 16 अक्टूबर
को
होगा।
इस
दिन
पूर्व
मुख्यमंत्री
जीतन
राम
मांझी
और
बिहार
विधान
सभा
के
अध्यक्ष
उदय
नारायण
चौधरी
के
बीच
में
भिड़ंत इमामगंज ( अ0जा0) सुरक्षित क्षेत्र में है। इस दिन 6 जिले
कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया के 32 विधानसभा
में
चुनाव
होगा।
नक्सल
प्रभावित
क्षेत्र
है।
इसके
आलोक
में
आवश्यक
कदम
उठाया
जा
रहा
है।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन,2015 के अवसर पर द्वितीय चरण के विधान निर्वाचन क्षेत्रों के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की धारा 135
(ग)
में
निहित
प्रावधानों
के
आलोक
में
उक्त
निर्वाचन
क्षेत्रों
में
मतदान
की
समाप्ति
के
लिए
निर्धारित
समय
से
48 घंटे
पूर्व
से
ही
सभी
प्रकार
के
शराब
की
बिक्री
पर
पूर्ण
प्रतिबंध
रहेगा।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की धारा 126
(1) के
अनुसार
‘कोई भी व्यक्ति किसी मतदान क्षेत्र में, उस मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने के 48 घंटों
की
कालावधि
के
दौरान-
(क)
निर्वाचन
के
संबंध
में
कोई
सार्वजनिक
सभा
या
जुलूस
न बुलाएगा, न आयोजित करेगा, न उसमें उपस्थित होगा, न उसमें सम्मिलित होगा और न उसे संबोधित करेगा, या (ख) चलचित्र, टेलीविजन या वैसे किसी अन्य साधनों द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन नहीं करेगा, या ( ग) कोई संगीत समारोह या कोई नाट्य अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद जनता के सदस्यों को उसके प्रति आकर्षित करने की दृष्टि से, आयोजित करके या उसके आयोजन की व्यवस्था करके, जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार नहीं करेगा।’ अतः द्वितीय चरण के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए निर्धारित समय से 48 घंटे
पूर्व
से
ही
उक्त
प्रतिबंध
लागू
होंगे।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की धारा 135
(ख)
में
निहित
प्रावधानों
के
आलोक
में
किसी
कारोबार, व्यवसाय,औघोगिक उपक्रम या अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो बिहार विधान सभा आम निर्वाचन,2015 में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन द्वितीय चरण के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 16.10.2015
(शुक्रवार)
को
सवैतनिक
अवकाश
मंजूर
किया
जायेगा।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन,2015 के द्वितीय चरण के 32 विधान
सभा
निर्वाचन
क्षेत्रों
का
मतदान
16.10.2015
(शुक्रवार)को निर्धारित है जिनमें से 9 विधान
सभा
निर्वाचन
क्षेत्रों
में
मतदान
का
समय
प्रातः
7.00 बजे
से
सायं
5.00 बजे
तक,12विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 7.00 बजे
से
सायं
4.00 बजे
तक
तथा
11 विधान
सभा
निर्वाचन
क्षेत्रों
में
मतदानका
समय
प्रातः
7.00 बजे
से
सायं
3.00 बजे
तक
है।
आलोक कुमार, मखदुमपुर बगीचा, दीघा घाट, पटना।
No comments:
Post a Comment