व्हीलचेयर से ही जिदंगी चलाते |
व्हीलचेयर से ही जिदंगी चलाते
पटना। दीघा थानान्तर्गत सैदपुर कुर्जी कोठिया में रहते हैं रामाशंकर प्रसाद। इनका पुत्र हैं राकेश कुमार (27 साल)। इन दिनों राकेश कुमार शारीरिक चुनौती को झेल रहे हैं। व्हीलचेयर से ही जिदंगी चलाते हैं। शारीरिक चुनौतियों का सामना करने वाले राकेश कुमार ने 175-हिलसा-सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से तकदीर अजमा रहे हैं। तृतीय चरण का मतदान 28 अक्टूबर
को
है।
इस
दिन
6 जिले
सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर के 50 विधानसभा
में
चुनाव
होगा।
राकेश कुमार का नाम 181 दीघा
विधान
सभा
निर्वाचन
क्षेत्र
की
निर्वाचक
नामावली
के
भाग
सं0
195 में क्रम सं0 442 पर प्रविष्ट है।राजेश रंजन,नीतीश कुमार,बालेश्वर प्रसाद,बहादुर प्रसाद, राज कुमार, विनय कुमार, अजीत कुमार, सुधीर पंडित,दिनेश प्रसाद और मुकेश कुमार ने प्रस्थापकों में हैं। भारतीय मोमिन फ्रंट दल द्वारा खड़ा किया गया है। राकेश कुमर ने 6 अक्टूबर
2015 को
हलफनामा
दायर
किया
है।
175-हिलसा-सामान्य के लिए निर्वाचन के निए रिटनिंग ऑफिसर के समक्ष अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किया गया। हाथ में 20 हजार
रूपए
है।
हॉकर
के
रूप
में
कार्यरत
हैं।
मगध
विश्वविघालय
से
स्नातक
हैं।
आलोक कुमार, मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment