Monday, 12 October 2015

बिहार के प्रथम चरण के मतदान में महिलाओं के बीच उत्साह देखा गया

108 वर्षीय महिला श्रीमती महारानी देवी ने किया मतदान

शांतिपूर्ण ढंग से 57 प्रतिशत हुआ मतदान

पटना। आज बिहार में प्रथम चरण का मतदान हुआ। सूचना के अनसुार बिहार चुनाव में 57 प्रतिशत मतदान हुआ। आज 10 जिलों में 49 सीटों पर वोटिंग किया गया। कुल 583 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें पुरूष अभ्यर्थियों की संख्या 529 तथा महिला अभ्यर्थियों की संख्या 54 है। कुल सामान्य निर्वाचकों की संख्या 1.35,55,260 है,जिसमें पुरूषों की संख्या 72,37,253 है तथा महिलाओं की संख्या 63,17,602 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 405 है। इन संख्याओं में महिला 59.50 प्रतिशत पुरूष 54.50 प्रतिशत मतदान किए। महिलाओं के बीच में उत्साह देख गया। विभिन्न तरह की समस्याओं को लेकर 9 जगहों पर मतदान का वहिष्कार किया गया।

बिहार राज्य के प्रथम चरण के 10 जिलों के 49 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान संपन्न हुआ, जिसमें मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 13,212 तथा मतदान केन्द्र स्थलों की कुल संख्या 9,301 है तथा 57 प्रतिशत निर्वाचकों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया,जो विगत विधान सभा आम निर्वाचन,2010 के मतदान के 50.85 प्रतिशत अधिक है। खगड़िया में 61 प्रतिशत,समस्तीपुर में 60 प्रतिशत,बेगूसराय में 59 प्रतिशत, बांका में 58 प्रतिशत,भागलपुर में 56 प्रतिशत, जमुई में 57 प्रतिशत,मुंगेर में 55 प्रतिशत, शेखपुरा में 55 प्रतिशत,लखीसराय में 54 प्रतिशत और नवादा में 53 प्रतिशत हुआ। इस प्रथम चरण में पुरूष तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत क्रमशः 54.50 एवं 59.50 रहा। इस प्रकार पुरूषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही।बिहार राज्य के प्रथम चरण में कुल 9 मतदान केन्द्रों में मतदान वहिष्कार की सूचना है।भागलपुर जिला के 153-गोपालपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 234,235,236एवं 237, 154-पीरपैंती (0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मतदान केन्द्र संख्या 150 एवं 152, 157- सुल्तानगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 98 तथा लखीसराय जिलान्तर्गत 168- लखीसराय विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 21 पर विकास के विभिन्न मुद्दो पर मतदान वहिष्कार की सूचना है।इस चरण में सेवा निर्वाचकों की कुल संख्या 17,079 है,जिसमें पुरूषों की संख्या 11,783 तथा महिलाओं की संख्या 5,296 है। 108 वर्षीय महिला श्रीमती महारानी देवी पति श्रीचन्द्र महतो ने बेगूसराय जिलान्तर्गत 143- तेघड़ा विधान निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या-53 में मतदान किया।

प्रथम चरण के निर्वाचन में 13,212 कंट्रोल यूनिट,14,412 बैलेट यूनिट तथा 2,423 वीवीपीएटी का उपयोग हुआ, जिसमें 280 कंट्रोल यूनिट,324 बैलेट यूनिट तथा 128 वीवीपीएटी मॉक पोल के दौरान बदले गए है। 17 कंट्रोल यूनिट ,19 बैलेट यूनिट तथा 25 वीवीपीएटी मॉक पोल के पश्चात बदले गए।नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं मतदाताओं में विश्वास जागृत करने के उद्देश्य से इन क्षेत्रों की निगरानी 5 हेलीकॉप्टर/ड्रोन द्वारा करायी गयी। इसके अतिरिक्त सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की गयी। सूचनानुसार कुल 110 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।20 मोटरसाईकिल,1मैजिक वैन,1 टेम्पो तथा 1 बोलेरो जब्त किया गया।

उड़न दस्ता,एसएसटी एवं अन्य द्वारा 2,48 करोड़ रूपए नकद जब्त किया गया। जब्त राशि में से आयकर विभाग को कुल 22.47लाख रूपए सुपुर्द किया गया है, इसे अनुसंधान अन्तर्गत रखा गया है। इस प्रकार उड़न दस्ता, एसएसटी,उत्पाद विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा कुल 79,030 लीटर शराब  जब्त किया गया है जिसका मूल्य लगभग 2,26 करोड़ रूपए है।बिहार विधान सभा आम निर्वाचन ,2015 की घोषणा के उपरांत अबतक इस चरण के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 378 शस्त्र जब्त किए गए है।

आलोक कुमार, मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट, पटना।

No comments: